CG News: राजधानी रायपुर में पुलिस के तमाम प्रयोग, पहल, और सख्ती के बावजूद सड़क हादसों में मौतें थम नहीं रही हैं. 2024 की तुलना में 2025 में मौतों में 9.35 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. इसमें दिसंबर माह के हादसे शामिल नहीं हैं. यानी 335 दिनों में 573 लोगों की सड़क हादसों में जान गई है.
रायपुर में पिछले साल सड़क हादसों में गई 573 लोगों की जान
हादसों की संख्या भी बढ़ी है. इस अवधि में 1900 से अधिक लोग सड़क हादसों के शिकार हुए, जिनमें 1292 लोग घायल हुए हैं. रायपुर के 31 थानों में पिछले पांच सालों में 11005 सड़क हादसे दर्ज हुए हैं. इनमें 3110 लोगों की मौत हुई है, जबकि 7900 लोग घायल हुए हैं.
नए साल पर भी सड़क हादसे का शिकार हुए लोग
नए साल पर जश्न के बाद गुढियारी इलाके में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पहला हादसा रिंग रोड-2 में हुआ, जहां एक ट्रक ने मोपेड सवार को रौंद दिया. दूसरा हादसा कोटा रोड में हुआ, जहां दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. हादसों के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गया.
पुलिस ने आनन-फानन में शवों को हटाकर मरचुरी भिजवाया. दोनों मामलों की जांच की जा रही है. शहर के आउटर और भीतर हो रहे लगातार हादसे पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं। पुलिस ने बताया कि गोगांव निवासी महेंद्र मडामें (50) प्राइवेट नौकरी करता था. वह रात में अपने घर ब्लौट रहा था. गोगांव पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक ने उसे रौंद दिया. महेंद्र ट्रक के पहियों के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी घटना रात करीब 1 बजे की है. मूलतः बेमेतरा निवासी कुमार साहू (24) कोटा इलाके में रहता था. वह रात में बाइक से घर जा रहा था। कोटा श्मशान घाट के पहले उसकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई. टक्कर के बाद वह दूर जा गिरा। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 12 हजार पदों पर भर्ती… सरकारी नौकरी का इंतजार खत्म! पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
VIP रोड में बोलेरो ने पहले कार फिर ई-रिक्शा को मारी टक्कर
तेलीबांधा वीआईपी रोड पर गुरुवार शाम करीब 5 बजे तेज रफ्तार बोलेरो ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी. इसके बाद बोलेरो ने एक ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मारते हुए आगे बढ़ते हुए ठोक दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि ई-रिक्शा उछलकर सड़क पर पलट गई. हादसे में ई-रिक्शा चालक उछलकर दूर जा गिरा और उसका पैर कटकर अलग हो गया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
