Vistaar NEWS

मोस्ट वांटेड हिडमा की लेटेस्ट तस्वीर आई सामने, 1 करोड़ का है इस खूंखार नक्सली पर इनाम

hidma

हिडमा की लेटेस्ट तस्वीर

CG News: मोस्ट वांटेड खूंखार नक्सली हिडमा की लेटेस्ट तस्वीर सामने आई है. नक्सलवाद का सबसे बड़ा चेहरा और मोस्ट वांटेड हिडमा की एक्सूलिस्व तस्वीर 25 साल बाद सामने आई है. हिडमा ने देश में बड़ी नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया है.

खूंखार नक्सली हिडमा की लेटेस्ट तस्वीर

खूंखार नक्सली हिडमा ने नक्सलियों की बटालियन नंबर 1 को लीड किया था. वह सेंट्रल कमेटी का मेंबर है. आज से 25 साल पहले हिडमा की तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वह नक्सली वर्दी पहने हुए नजर आ रहा था. नई तस्वीर में भी वह वर्दी में नजर आ रहा है. इस फोटो में वह AK-47 हाथ में लिया हुआ है. साथ ही इस तस्वीर में थोड़ा हेल्दी भी नजर आ रहा है. वह नक्सलवाद का सबसे बड़ा चेहरा है. साथ ही स्टेट मिलिट्री कमेटी का सदस्य भी है.

40 लाख का इनामी नक्सली भास्कर ढेर

सुरक्षाबलों के जवानों को बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया में नक्सलियों के बड़े कैडर की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इसके आधार पर सुरक्षाबलों का संयुक्त बल अभियान पर निकला था. इंद्रावती नदी के किनारे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. इसके जवाब में जवानों ने भी एक्शन लिया. 5 जून की सुबह से नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ के दूसरे दिन जवानों ने 40 लाख के इनामी नक्सली भास्कर को ढेर कर दिया है. वह तेलंगाना स्टेट कमेटी का सदस्य था और अपने साथ AK-47 रखता था.

ये भी पढ़ें- Bijapur: नेशनल पार्क एरिया में दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, सुधाकर के बाद 40 लाख का इनामी भास्कर ढेर

1 करोड़ का इनामी सुधाकर ढेर

एक दिन पहले 5 जून को इस मुठभेड़ में 1 करोड़ का इनामी सुधाकर ढेर हुआ था. नरसिम्हा चालम उर्फ सुधाकर की उम्र 66 साल थी. वह सेंट्रल कमिटी का मेंबर था. साथ ही CRB प्रभारी भी रह चुका है. सुधाकर प्रागदावरम, पश्चिम गोदावरी, आंध्र प्रदेश का रहने वाला था. वह बस्तर के दंडकारण्य क्षेत्र में सक्रिय था. छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र और तेलंगाना में भी सुधाकर मोस्ट वांटेड था.

Exit mobile version