Vistaar NEWS

Chhattisgarh में पेट्रोल पंप खोलने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं, बस करना होगा ये काम

Chhattisgarh news

पेट्रोल पंप

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में अब पेट्रोल पंप शुरू करना आसान हो गया है. राज्य सरकार ने स्टेट लाइसेंस के नियम को खत्म कर दिया है. कारोबारी सिर्फ सेंट्रल के नियमों के आधार पर अब यहां पेट्रोल पंप शुरू कर सकते हैं. यह बदलाव 14 नवंबर 2024 को खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से जारी एक अधिसूचना के जरिए लागू किया गया है.

पेट्रोल पंप खोलने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं

पहले की दोहरी अनुमति की प्रक्रिया को हटाकर इसे आसान बना दिया गया है. पहले पेट्रोल पंप शुरू करने के लिए व्यवसायियों को कलेक्टर के जरिए खाद्य विभाग से खरीदी बिक्री का लाइसेंस लेना होता था. इसके बाद हर साल या तीन साल में इसे रिन्यूवल कराना होता था. राज्य शासन और केंद्र, दोनों जगह से अनुमति लेने की दोहरी प्रक्रिया से समय और पैसे दोनों खर्च होते थे, साथ ही कागजी कार्रवाई भी बढ़ जाती थी. अब राज्य सरकार खाद्य विभाग से खरीदी बिक्री का लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार के पेट्रोल पंप खोलने के लिए जरूरी अनुमति को ही मात्रा लेना पड़ेगा.

पेट्रोल पंप खोलने के लिए नए नियम

पेट्रोल पंप खोलने के लिए खाद्य विभाग के सेल लाइसेंस की अब जरूरत नहीं होगी. इसके पहले एक्सप्लोसिव लाइसेंस, नगर निवेश विभाग की अनुमति, एडीएम से जमीन की अनुमति , CSEB से लाइट कनेक्शन की अनुमति, नापतोल विभाग की अनुमति, नेशनल हाइवे की NOC, स्थानीय निकाय की अनुमति, सेल लाइसेंस की जरूरत होती थी.

ये भी पढ़ें- Naxali Surrender: 5 लाख के ईनामी नक्सली ने किया सरेंडर, कोतरी एरिया कमेटी था डिप्टी कमांडर

अब केंद्र सरकार और फ्यूल कंपनी के नियम अनुरूप NOC होगी. इसमें छत्तीसगढ़ की प्रमुख ऑयल मार्केटिंग कंपनियां जैसे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC), रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, नायरा एनर्जी लिमिटेड शामिल है.

नए पेट्रोल पंप खुलने से बढ़ेगा निवेश

नए पेट्रोल पंप खुलने से राज्य में निवेश बढ़ेगा और बुनियादी ढांचे का विकास होगा. नक्सलवाद मुक्त होने के बाद बस्तर में सरकार बड़े स्तर पर पेट्रोल पंप खोलने की पहल की जा सकती है. क्योंकि कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए पेट्रोल पंप की आवश्यकता होगी. यह फैसला नए व्यवसायी, खासकर छोटे उद्यमी और तेल कंपनियां, बिना ज्यादा परेशानी के अपना काम शुरू कर सकेंगे. ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में पेट्रोल पंप खोलने को बढ़ावा देगा, जहां अभी ईंधन की पहुंच कम है. सरकार की फैसले का रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी स्वागत कर रहे हैं.

इस बदलाव से छत्तीसगढ़ में ईंधन की उपलब्धता बढ़ेगी, जिससे लोगों को पेट्रोल-डीजल आसानी से मिल सकेगा. खासकर उन इलाकों में, जहां अभी पेट्रोल पंप कम हैं, वहां सुविधा बेहतर होगी. कुल मिलकर सरकार ने व्यापारियों के जरिए आपको बड़ी सुविधा दी है.

Exit mobile version