Vistaar NEWS

Chhattisgarh: बजट पेश होने से पहले सस्ती हुई शराब, 3000 रुपए तक घटे दाम

liquor

भारत में हर राज्य के अपने-अपने कानून हैं और यही वजह है कि कम उम्र अलग-अलग निर्धारित की गई है. कुछ राज्यों में यह सीमा 18 साल है तो कुछ में 25 साल तक भी जाती है.

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में जल्द ही विदेशी शराब सस्ती होने वाली है. राज्य के 24वें बजट पेश होने से पहले रविवार को CM विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. इस मीटिंग में अंग्रेजी शराब पर लगने वाला 9.5% आबकारी शुल्क को खत्म करने का फैसला लिया गया है. आबकारी शुल्क के खत्म होने से हर बोतल पर 40 रुपए से 3 हजार रुपए तक दाम घट जाएंगे.

CM साय की कैबिनेट बैठक में अहम फैसला

रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में अहम फैसला लिया गया. अब विदेशी शराब पर लगने वाला 9.5% अतिरिक्त आबकारी शुल्क खत्म कर दिया गया है. इससे मीडियम और महंगी रेंज की विदेशी शराब की कीमत घट जाएगी. माना जा रहा है कि इससे शराब की कीमत में 40 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक की कमी आ सकती है.

प्रदेश को होंगे 2 बड़े फायदे

प्रदेश सरकार के इस फैसले से दो बड़े फायदे होंगे. पहला- छत्तीसगढ़ में विदेशी शराब सस्ती मिलेगी, जिससे लोगों को अधिक कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी. इसके अलावा दूसरे राज्यों से होने वाली शराब की तस्करी पर रोक लगेगी. सरकार का मानना है कि जब शराब की कीमतें समान होंगी, तो अवैध रूप से शराब लाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. इससे राज्य के राजस्व को भी फायदा होगा और बाजार में संतुलन बना रहेगा.

आबकारी नीति 2025-26 को मंजूरी

कैबिनेट बैठक खत्म होने के बाद प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि प्रदेश में साल 2025-26 की आबकारी नीति साल 2024-25 की तरह ही होगी.

ये भी पढ़ें- CG Budget 2025: कल पेश होगा साय सरकार दूसरा बजट, विपक्ष ने साधा निशाना, जानिए क्या रहेगा खास

कैबिनेट बैठक में लिए गए अन्य फैसले

ये भी पढ़ें- साय कैबिनेट ने इन फैसलों पर लगाई मुहर

Exit mobile version