Vistaar NEWS

CG News: कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की सूची जारी, रायपुर शहर के श्री कुमार मेनन और ग्रामीण के पप्पू बंजारे बने जिलाध्यक्ष

Congress released the list of district presidents in Chhattisgarh.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी कर दी.

CG News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए जिला अध्यक्षों की सूची जारी हो गई है. कांग्रेस ने सभी 41 जिलाध्यक्षों की लिस्ट निकाल दी है. रायपुर शहर में श्री कुमार शंकर मेनन को जिलाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि रायपुर ग्रामीण की कमान राजेंद्र पप्पू बंजारे को सौंपी गई है.

जानिए किस जिले में किसको दी गई कमान?

1. बालोद- चंद्रेश कुमार हिरवानी

2. बलौदाबाजार- सुमित्रा घृतलहरे

3. बलरामपुर- हरिहर प्रसाद यादव

4. बस्तर ग्रामीण- प्रेम शंकर शुक्ल

5. बेमेतरा- आशीष छाबड़ा

6. भिलाई शहर- मुकेश चंद्राकर

7. बीजापुर- लालू राठौर

8. बिलाईगढ़–सारंगढ़- तारा चंद्र देवांगन

9. बिलासपुर शहर- सिद्धांशु मिश्रा

10. बिलासपुर ग्रामीण- महेंद्र गंगोत्री

11. दंतेवाड़ा- सलीम राजा उस्मानी

12. धमतरी- तारिणी चंद्राकर

13. दुर्ग शहर- धीरज बाकलीवाल

14. दुर्ग ग्रामीण- राकेश ठाकुर

15. गरियाबंद- सुखचंद बेसरा

16. गौरेला–पेंड्रा–मरवाही- गजमती भानू

17. जगदलपुर शहर- सुशील कुमार मौर्य

18. जांजगीर–चांपा- राजेश अग्रवाल

19. जशपुर- यू. डी. मिंज

20. कांकेर- बसंत यादव

21. कवर्धा- नवीन जायसवाल

22. खैरागढ़–छुईखदान–गंडई- कोमल दास साहू

23. कोंडागांव- रवि घोष

24. कोरबा शहर- मुकेश कुमार राठौर

25. कोरबा ग्रामीण- मनोज चौहान

26. कोरिया- प्रदीप कुमार गुप्ता

27. महासमुंद- द्वारिकाधीश यादव

28. मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर- अशोक श्रीवास्तव

29. मोहला–मानपुर–अंबागढ़ चौकी- सुरजीत सिंह ठाकुर

30. मुंगेली- घनश्याम प्रसाद वर्मा

31. नारायणपुर- राजेश कुमार दीवान

32. रायगढ़ शहर- शाखा यादव

33. रायगढ़ ग्रामीण- नागेंद्र नेगी

34. रायपुर शहर- श्री कुमार शंकर मेनन

35. रायपुर ग्रामीण- राजेंद्र पप्पू बंजारे

36. राजनांदगांव शहर- जितेंद्र उदय मुदलियार

37. राजनांदगांव ग्रामीण- विपिन यादव

38. सक्ति- रश्मि गबेल

39. सुकमा- हरीश लखमा

40. सूरजपुर- शशि सिंह कोरम

41. सरगुजा- बालकृष्ण पाठक

बसंत यादव बने कांकेर के जिलाध्यक्ष

कांग्रेस ने बसंत यादव को कांकेर जिलाध्यक्ष बनाया है. वर्तमान में वे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव हैं. बसंत यादव ने समाजिक कार्यकर्ता के रूप में पहचान बनाई है. 16 आवेदन के बीच बसंत यादव को कांकेर की कमान मिली है.

राजेश अग्रवाल को जांजगीर-चांपा की कमान

राजेश अग्रवाल जांजगीर-चांपा जिले के कांग्रेस जिला अध्यक्ष बने हैं. इसके पहले राजेश अग्रवाल चांपा के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हैं. राजेश अग्रवाल नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के करीबी माने जाते हैं.

यूडी मिंज जशपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए

यूडी मिंज को जशपुर जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. यूडी मिंज कुनकुरी विधानसभा से पूर्व विधायक सह संसदीय सचिव रह चुके हैं. सीएम साय ने पिछले चुनाव में यूडी मिंज को हराया था.

रायगढ़ में शाखा यादव को कमान

कांग्रेस ने शाखा यादव को रायगढ़ शहर की कमान सौंपी है. वहीं नागेंद्र नेगी को रायगढ़ ग्रामीण का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है.

ये भी पढे़ं: DGP-IGP Conference में हिस्सा लेने रायपुर पहुंचे PM मोदी, 29-30 नवंबर को करेंगे सम्मेलन की अध्यक्षता

Exit mobile version