Vistaar NEWS

Bilaspur Train Accident: बिलासपुर रेल हादसे में लोको पायलट की भी मौत, घायलों का रेलवे अस्पताल और CIMS में इलाज जारी

Loco pilot also died in Bilaspur rail accident

बिलासपुर रेल हादसे में लोको पायलट की भी मौत हो गई.

Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल हादसे में लोको पायलट की भी मौत हो गई. अधिकारियों ने लोको पायलट विद्या सागर की मौत की पुष्टि कर दी है. जबकि सह लोको पायलट को अपोलो अस्पताल रेफर किया गया है. घायलों का रेलवे अस्पताल और सिम्स में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इसके अलावा छोटे बच्चों को भी अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

अस्पताल में भर्ती लोगों की लिस्ट

बिलासपुर रेल हादसे में घायलों को सिम्स, अपोलो, और सेंट्रल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सिम्स में मथुरा भास्कर(55), चौरा भास्कर(50), शत्रुघन(50), गीता देवनाथ(30) और महबीश(19) को एडमिट किया गया है. वहीं अपोलो अस्पताल में रश्मि और संतोष हंसराज (50) को भर्ती करवाया गया है. वहीं सेंट्रल अस्पताल में कविता यादव(30), अंजला साहू(49), श्यामदेव गौतम(64), पृथम कुमार(38), शैलेंद्र चंद्र(35) और डेढ़ साल के एक बच्चे भर्ती करवाया गया है.

अब तक 10 लोगों की मौत

 छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बड़ा रेल हादसा हो गया है. यहां मेमू ट्रेन और मालगाड़ी एक ही पटरी पर आपस में टकरा गई. हादसा इतना भयानक था कि कोरबा से बिलासपुर आने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन का इंजन पटरी पर सामने मौजूद मालगाड़ी पर चढ़ गया. इस हादसे में 10 यात्रियों की मौत की हो गई है जबकि कई लोग घायल हैं.

ये भी पढ़ें: Bilaspur Train Accident: रेल हादसे पर सीएम साय ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक मदद का किया ऐलान

Exit mobile version