Vistaar NEWS

DSP कल्पना वर्मा बयान दर्ज कराने पंडरी पुलिस थाने पहुचीं, कारोबारी दीपक टंडन ने लगाए थे लव ट्रैप के आरोप

love trap case DSP Kalpana Verma reached Pandri police station to record her statement

रायपुर: डीएसपी कल्पना वर्मा ने दर्ज कराया बयान

CG News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पदस्थ DSP कल्पना वर्मा गुरुवार (18 दिसंबर) को राजधानी रायपुर के पंडरी पुलिस थाने पहुंचीं. यहां डीएसपी ने लव ट्रैप मामले में अपना बयान दर्ज करवाया. कारोबारी दीपक टंडन ने कल्पना वर्मा पर लव ट्रैप का आरोप लगाया है. इस पूरे मामले को DSP ने मनगंढत कहानी बताई.

जानें क्या है पूरा मामला?

डीएसपी कल्पना वर्मा से जुड़े लव ट्रैप मामले की बात करें तो कारोबारी दीपक टंडन ने अक्टूबर में खम्हारडीह पुलिस थाने में शिकायत की थी. उसने आरोप लगाया था कि DSP और उनके परिजनों ने उससे पैसे, गाड़ी और ज्वैलरी लिए, लेकिन वापस नहीं किए. शुरुआती स्तर पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद टंडन ने मीडिया में मामले को उजागर किया. मीडिया में मामला आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है.

वहीं, DSP कल्पना वर्मा ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि टंडन कोर्ट से केस वापस लेने का दबाव बना रहा था. जब वह सफल नहीं हुआ तो उसने झूठी तस्वीरें और फर्जी चैट वायरल कर दीं. DSP के मुताबिक वायरल वीडियो के समय वह टंडन से बकाया पैसे लेने होटल गई थीं और टंडन ने उनकी सोशल मीडिया तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर फर्जी चैट तैयार की है. उन्होंने इस पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.

कारोबारी पर भी ठगी आरोप

सक्ती जिले के वार्ड क्रमांक-6 गुरुद्वारा वार्ड निवासी कोयला कारोबारी किशन शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर बताया कि मार्च 2022 में दीपक उर्फ अंबेडकर टंडन ने उन्हें कोयले का बड़ा टेंडर दिलाने का झांसा दिया और 15 लाख रुपये ले लिए. गारंटी के तौर पर उसने HDFC बैंक का 4 लाख रुपये का एक चेक और एक ब्लैंक चेक दिया लेकिन बाद में पता चला कि उसका बैंक खाता सालों पहले ही बंद हो चुका है. पीड़ित ने इसे स्पष्ट धोखाधड़ी बताते हुए BNS की धारा 318 के तहत कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें: CG News: कांकेर में धर्मांतरित व्यक्ति का शव कब्र से निकाला, फिर ग्रामीणों ने चर्च में लगाई आग, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

दीपक टंडन पर व्यापमं परीक्षा से जुड़ी ठगी का भी आरोप है. साल 2018 में बीरगांव निवासी जितेंद्र देवांगन ने शिकायत की थी कि टंडन ने राजस्व निरीक्षक परीक्षा का प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का दावा करते हुए प्रति अभ्यर्थी 3 लाख रुपये लिए थे. पैसे और दस्तावेज लेने के बाद न तो प्रश्न पत्र दिया गया और ना ही आरोपी तय स्थान पर पहुंचा. इस मामले में सिविल लाइन रायपुर पुलिस थाने में केस दर्ज हुआ था.

Exit mobile version