Vistaar NEWS

Naxalite Ceasefire: सीजफायर को लेकर नक्सल संगठन में दो फाड़! अब माड़ डिवीजन कमेटी ने किया सोनू के ‘शांति वार्ता प्रस्ताव’ का समर्थन

naxal_ceasefire

सोनू के समर्थन में उतरी माड़ डिवीजन कमेटी

Naxalite Ceasefire: नक्सलियों में दो फाड़ बढ़ती जा रही है. हाल ही में नक्सली कमांडर सोनू उर्फ अभय ने हथियार डालकर घुटने टेकने यानी सरेंडर करने का प्रस्ताव दिया था, जिसका पत्र और ऑडियो जमकर वायरल हुआ था. एक तरफ जहां कुछ नक्सल कमेटियों ने इसे सोनू का निजी विचार करार दिया तो वहीं दूसरी ओर दो नक्सल संगठनों ने इसका समर्थन किया था. अब माड़ डिवीजन कमेटी ने भी सोनू का समर्थन करते हुए हथियार डालने की बात कही है.

माड़ डिवीजन कमेटी ने किया ‘शांति वार्ता प्रस्ताव’ का समर्थन

कुछ दिनों पहले ही नक्सलियों के उत्तर बस्तर डिविजनल और गढ़चिरौली डिवीजन ने नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता सोनू उर्फ अभय के ‘शांति वार्ता’ प्रस्ताव का समर्थन किया था. अब माड़ डिवीजन कमेटी ने भी सोनू का समर्थन करते हुए हथियार डालने की बात कही है. कमेटी के सचिव की ओर से पत्र जारी किया गया है, जिसमें हिंसा छोड़ने की बात कही गई है.

नक्सलियों में दो फाड़

हथियार फेंकने को लेकर नक्सलियों में दो फाड़ हो गई है. एक तरफ अब तक तीन नक्सल कमेटी सोनू के ‘शांती वार्ता’ प्रस्ताव के समर्थन में सामने आ चुके हैं. वहीं, दूसरी तरफ भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी तेलंगाना स्टेट कमेटी समेत कई और नक्सलियों ने इसका विरोध किया है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: 32 लाख लोगों को नवंबर से नहीं मिलेगा राशन! 31 अक्टूबर से पहले सब कुछ छोड़ कर लें ये काम

कुछ दिनों पहले नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता सोनू उर्फ अभय का पत्र और ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें हथियार फेंक कर युद्धविराम का जिक्र किया गया था. बता दें कि प्रदेश में लगातार सुरक्षा बलों के जवानों द्वारा ऑपरेशन चलाया जा रहा है. लगातार हो रही मुठभेड़ और टॉप कमांडरों के मारे जाने के बाद नक्सलियों में मौत का खौफ छाया हुआ है. ऐसे में एक ओर जहां नक्सलियों का एक धड़ा हथियार डालने की बात कर रहा है तो वहीं दूसरा धड़ा सरेंडर की बातों का विरोध कर रहा है. ऐसे में नक्सलियों के बीच 2 धड़ा बंटता हुआ नजर आ रहा है.

Exit mobile version