Vistaar NEWS

CG News: मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़…बजरंग दल के कई कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी, कल थाने के सामने किया था प्रदर्शन

CG News

बजरंग दल के कई कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी

CG News: 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर के मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़ के मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

कल दोपहर से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तेलीबांधा पुलिस स्टेशन के सामने चक्काजाम कर दिया था. सड़क पर हवन कर विरोध जताया. प्रदर्शनकारी चूल्हा और राशन लेकर आ गए थे. तेलीबांधा थाने के सामने सड़क पर टेंट लगा कर बैठे. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान मौके पर चक्काजाम जैसे हालात भी बन गए. ट्रैफिक सिस्टम प्रभावित होते ही पुलिस ने एक्शन लेना शुरू किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धरना प्रदर्शन पर बैठे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.

24 दिसंबर को मैग्नेटों मॉल में हुई थी तोड़फोड़

दरअसल, क्रिसमस से एक दिन पहले 24 दिसंबर छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर के मैग्नेटो मॉल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ हुई. आरोप है कि बजरंग दल के 30-40 कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर मॉल के अंदर घुसे. मॉल कर्मचारियों से धर्म और जाति पूछकर सामानों में तोड़फोड़ की गई. मैग्नेटो मॉल की मार्केटिंग हेड आभा गुप्ता ने बताया कि मॉल पूरी तरह बंद था. उन्होंने बंद का समर्थन भी किया था. इसके बावजूद 50 से 100 लोग जबरदस्ती मॉल में घुस आए. उनके हाथों में लाठी, हॉकी स्टिक थे.

ये भी पढ़ें- रायगढ़ के तमनार में ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी, IG-कमिश्नर प्रदर्शनकारियों से करेंगे बात, JPL कोल माइन का हो रहा विरोध

मैग्नेटो मॉल की मार्केटिंग हेड ने बताया कि वे कर्मचारियों और मौजूद लोगों से पूछ रहे थे ‘आप हिंदू हो या क्रिश्चियन?’, आपकी जाति क्या है?’ यहां तक कि आईडी कार्ड और बैच देखकर सवाल किए जा रहे थे.

Exit mobile version