Vistaar NEWS

Mahadev App केस में ED की बड़ी कार्रवाई, भारत और दुबई में मौजूद 21.45 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी अटैच

ED

फाइल फोटो

Mahadev App Case: छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन बेटिंग महादेव एप के खिलाफ डायरेक्टरेट ऑफ एनफोर्समेंट (ED) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. ED के रायपुर जोनल ऑफिस ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के तहत 10 जनवरी 2026 को एक प्रोविजनल अटैचमेंट ऑर्डर (PAO) जारी किया है, जिसमें कुल 21.45 करोड़ रुपए (लगभग) की चल और अचल प्रॉपर्टी अटैच की गई है. यह कार्रवाई महादेव ऑनलाइन बुक (MOB) के गैर-कानूनी बेटिंग ऑपरेशन की चल रही जांच का हिस्सा है. अटैच की गई प्रॉपर्टी में 98.55 लाख रुपए की चल प्रॉपर्टी और भारत और दुबई में मौजूद 27 अचल प्रॉपर्टी शामिल हैं, जिनमें रहने के घर, कमर्शियल दुकानें, खेती की जमीन और लग्जरी अपार्टमेंट शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 20.46 करोड़ रुपए है.

इन लोगों की संपत्ति की गई अटैच

ED ने छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल पुलिस की कई FIR के आधार पर जांच शुरू की, जिसमें एक बड़े बेटिंग सिंडिकेट का पता चला. यह प्लेटफॉर्म टाइगर एक्सचेंज, गोल्ड 365 और लेजर247 जैसे डोमेन नेम के ज़रिए गैर-कानूनी बेटिंग सर्विस देता था. यह ऑपरेशन ‘पैनल/ब्रांच’ के एक फ्रेंचाइजी मॉडल के जरिए चलता था, जिसे एसोसिएट्स मैनेज करते थे, जबकि मुख्य प्रमोटर, सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल, दुबई से काम करते थे.

ये भी पढ़ें- मकर संक्रांति पर अंबिकापुर में सजा तिल के लड्डू का बड़ा बाजार, करोड़ों रुपये का बिक रहा

जांच में पता चला कि प्रमोटर्स इन पैनल्स से होने वाले कुल प्रॉफिट का 70-75% अपने पास रखते थे, जबकि बाकी पैनल ऑपरेटर्स रखते थे। POC को हजारों ‘म्यूल’ या ‘डमी’ बैंक अकाउंट्स के जरिए लेयर किया गया था, जो अनजान लोगों के KYC डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करके खोले गए थे.

2,621 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी अटैच

अब तक ED ने इस मामले में 175 से ज्यादा जगहों पर तलाशी ली है. चल रही जांच के नतीजे में, लगभग 2,621 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति जब्त, फ्रीज या अटैच की गई हैं. इसके अलावा ED ने इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, और अब तक दायर पांच प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट्स में 74 एंटिटीज़ को आरोपी बनाया गया है।.

Exit mobile version