Vistaar NEWS

CG News: 22 सितंबर को मनाई जाएगी महाराजा अग्रसेन की भव्य जयंती, 14 सितंबर को होगा अग्रथोन

People attended the meeting

बैठक में लोग सम्मिलित हुए

CG News: अग्रवाल सभा एवं 19 मोहल्ला समिति कार्यकारणी व महिला मंडल, युवा मंडल एवं युवती मंडल के साथ महाराजा अग्रसेन जयंती के आयोजन के लिए बैठक हुई. इस बैठक में सभा संरक्षक सीताराम अग्रवाल, सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल, महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, संगठन मंत्री योगी अग्रवाल, मंत्री डॉ मनोज अग्रवाल, प्रचार प्रसार मंत्री योगेश अग्रवाल, महिला मंडल अध्यक्षा ममता अग्रवाल, युवा मंडल अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल (CS), युवती मंडल से नित्या अग्रवाल, जयंती प्रभारी आनंद गोयल, शोभा यात्रा प्रभारी कैलाश अग्रवाल मंच पर उपस्थित रहे.

50 से अधिक कार्यक्रमों के साथ मनाई जाएगी जयंती

बैठक में तय हुआ कि 7 सितंबर से अग्रसेन जयंती के कार्यक्रमों का आगाज़ होगा जिसमें प्रधानमंत्री की स्वदेशी योजना का साथ देते हुए और लोगों में स्वदेशी की जागरुकता के लिए 14 सितंबर को ‘अग्रथोन-एक दौड़ स्वदेशी की ओर’ का आयोजन होगा. लगभग 50 से अधिक कार्यक्रमों के साथ भव्य अग्रसेन जयंती मनाई जाएगी. 22 सितंबर को महाराजा अग्रसेन की जयंती भव्य तरीके से मनाई जाएगी.

महिला वेशभूषा के ऊपर कार्यक्रम होगा

जयंती कार्यक्रम में महिला मंडल द्वारा महिला सम्मेलन एवं भारतीय वेशभूषा के ऊपर कार्यक्रम आयोजित होगा. साथ ही चावल की टोकरी, रामा पेंटिंग, मिनिएचर गार्डन कार्यक्रम का आयोजन है.

कई प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

युवा मंडल के द्वारा सर्व समाज को जोड़ने एवं स्वदेशी की ओर जागरुकता के लिए अग्रथों का आयोजन किया जा रहा है. युवाओं के लिए गो रायपुर गो ट्रेसर हंट के साथ समाज के सभी वर्गों के लिए कार्निवल का आयोजन हैं. बच्चों के लिए योग प्रतियोगिता, किड्स कलाकार किड्स डांस शो, चित्रकला एवं रंग भरो प्रतियोगिता, श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता एवं युवाओं के लिए जयंती रील मेकर चेस और कैरम के खेल का आयोजन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- MP News: PHQ ने क्राइमवार फिक्स की फोरेंसिक एक्सपर्ट की प्रायोरिटी, साइंटिस्ट की कमी के बीच निकला रास्ता

माइथोलॉजिकल मैराथन का होगा आयोजन

घर के बच्चे एवं घर के बुजुर्ग के मिठास भरे रिश्तों को ध्यान में रखते हुए युवती मंडल द्वारा छोटे मियां बड़े मियां का कार्यक्रम आयोजन हो रहा है. साथ ही सांस्कृतिक एवं पौराणिक सोच को प्रदर्शित करते हुए माइथोलॉजिकल मैराथन का आयोजन होगा. नई सोच के साथ पतंग सजाने के कार्यकम रंगो की उड़ान एवं दिल से दुल्हन तक का कार्यक्रम कराया जा रहा हैं. 7 सितंबर को अग्र खेल महोत्सव कराया जा रहा है. अग्रवाल सभा के तीनों मंडलों द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन होना है.

Exit mobile version