Vistaar NEWS

Mahasamund: एक ही परिवार के 4 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत, हत्या की साजिश या आत्महत्या!, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Mahasamund: Panic due to death of 4 people of same family

महासमुंद: एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से हडकंप

Mahasamund News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद में एक ही परिवार के चार की मौत से हडकंप मच गया है. बताया जा रहा है कि परिजन परिवार से 13 मई से ही संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन फोन पर संपर्क ना होने से उन्हें शक हुआ. इसके बाद पड़ोसियों को घर जाकर देखने की बात कही. तब जाकर पता चला कि एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. परिवार का एक सदस्य बसंत फंदे पर झूलता मिला. इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

क्या है पूरा मामला?

बागबाहरा पुलिस थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि घटना 13 मई की रात को परिजन, परिवार से फोन पर संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. जब पड़ोसियों को घर जाकर देखने की बात कही. जब पड़ोसी घर पहुंचे तो वहां परिवार का एक सदस्य बसंत फांसी के फंदे से लटका मिला. लेकिन उसके पत्नी और बच्चे अन्य कमरे में थे. उनके मुंह से झाग निकल रहा था.

थाना प्रभारी ने आगे बताया कि बसंत पटेल की आयु 40 साल की थी और उसकी पत्नी भारती 38 की थी. वहीं उनकी 11 साल की बेटी और चार साल का बेटा था. मृतक बसंत अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में चपरासी के पद पर कार्यरत था. थाना प्रभारी ने अनुमान लगाते हुए कहा कि ऐसा भी हो सकता है पति ने ही पत्नी और बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी फांसी लगा ली हो.

ये भी पढ़ें: Balrampur: तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में गिरी, हादसे में 3 की मौत, 25 से ज्यादा घायल

हत्या की साजिश या आत्महत्या?

बागबाहरा पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि लोगों को घर से बाहर निकालने के लिए दरवाजा तोड़ा गया है. चार लोगों की एक साथ मौत के बाद सामूहिक हत्याकांड के एंगल से जांच की जा रही है. पुलिस ने शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.

Exit mobile version