Vistaar NEWS

Mahatari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन से फिर भरे जाएंगे फॉर्म, बस्तर से होगी शुरुआत

mahtari_vandan_yojana

महतारी वंदन योजना

Mahatari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जहां इस योजना से वंचित महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. इस योजना के लिए एक बार फिर 15 अगस्त से महिलाओं को आवेदन करने का मौका मिलेगा.

महतारी वंदन योजना के लिए फिर भरे जाएंगे फॉर्म

महतारी वंदन योजना के तहत 15 अगस्त से एक बार फिर महिलाओं को आवेदन करने का मौका मिलेगा. शुरूआत में इस योजना का लाभ बस्तर संभाग के नियद नेल्लानार योजना से जुड़े गांवों की छूटी हुई महिलाओं को दिया जाएगा. इससे पात्र महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए की सहायता राशि दी जाती है. नियद नेल्लानार योजना से जुड़े कैंप और गांवों की महिलाएं ही आवेदन कर सकेंगी.

15 सितंबर तक सत्यापन

जहां 15 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, तो वहीं 31 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे. फिर एक से 15 सितंबर तक सेक्टर से लेकर जिला स्तर पर आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा. इसके बाद 16 से 25 सितंबर तक आवेदन वेबपोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे.

महतारी वंदन योजना के लिए कौन है पात्र

  1. विवाहित महिलाएं जो छत्तीसगढ़ की स्थानीय निवासी हैं.
  2. महिलाओं की आयु कम-से-कम 21 वर्ष होनी चाहिए
  3. विधवाएं, तलाकशुदा महिलाएं और परित्यक्त महिलाएं भी इस योजना के लिए पात्र हैं.

जानें कैसे जुड़वाएं अपना नाम? 

बता दें कि अगर आपका नाम अबतक महतारी वंदन योजना में नहीं जुड़ा है, तो इसके लिए आपको नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या ग्राम पंचायत कार्यालय में जाना होगा. वहां आवेदन फॉर्म लेकर सभी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी. साथ ही मांगे गए दस्तावेजों की फोटो कॉपी जमा करना होगा. 

CM साय के निर्देश के बाद प्रक्रिया शुरू

महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक पीएस एल्मा ने जारी चिट्ठी में कहा है कि 23 जुलाई को सीएम द्वारा ली गई विभागीय समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश के बाद यह प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

ये भी पढ़े- CG Weather News: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, रायपुर समेत कई इलाकों में बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

क्या है महतारी वंदन योजना?

महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए चलाई जा रही एक सरकारी योजना है. इस योजना के तहत विवाहित या विधवा महिलाएं जिनकी उम्र 21 साल से ज्यादा है उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से हर महीने 1000 रुपए की राशि दी जाती है. इसके पंजीयन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और बैंक पासबुक ली जाती है. इन दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद आंगनबाड़ी सुपरवाइजर द्वारा योजना का लाभ पाने के लिए अप्रूव किया जाता है.

बता दें कि बीजेपी सरकार बनने के बाद से मार्च 2024 से हर महीने महिलाओं को पैसे दिए जा रहे हैं और अब तक महतारी वंदन योजना की 18 किस्त जारी जा चुकी है.

Exit mobile version