CG Mahatari Vandana eKYC: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का लाभ उठा रही महिलाओं के लिए बड़ी खबर है. महतारी वंदन योजना की 21वीं किस्त जारी होने के बाद अब हर महिला का सत्यापन किया जा रहा है. विभाग ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को सूचित किया है कि योजना शुरू हुए 21 महीने बीत चुके हैं. इसलिए अब सभी आवेदकों का सत्यापन जरूरी है. इसलिए 22वीं किस्त आने से पहले ये काम पूरे कर लें, वरना आपके खाते में पैसे नहीं आएंगे.
महतारी वंदन योजना के लिए E-KYC जरूरी
दरअसल, राज्य सरकार ने महतारी वंदन योजना में बड़ा बदलाव करते हुए 22वीं किस्त मिलने से पहले सभी महिलाओं के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है. योजना के असली लाभार्थियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए अब राज्य की 69.26 लाख महिलाओं का आधार और बायोमेट्रिक सत्यापन किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक 22वीं किस्त प्राप्त करने से पहले सभी 69.26 लाख पंजीकृत महिलाओं के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है. अगर लाभार्थी अपना आधार और बायोमेट्रिक विवरण जमा नहीं करते हैं, तो उनके खातों में धनराशि आना बंद हो जाएगी.
फर्जी आवेदकों को बाहर निकालने उठाया गया कदम
पहले चरण में 4.25 लाख महिलाओं का सत्यापन कार्य शुरू हो गया है. जिन महिलाओं ने e-KYC नहीं कराई है या जिनके आधार लिंक, नाम की स्पेलिंग, बैंक अकाउंट डिटेल या IFSC कोड में त्रुटि है उन्हें भुगतान में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- सूरजपुर में हाथियों का आतंक, पति-पत्नी को कुचलकर मार डाला, वन विभाग के खिलाफ गांव वालों में गुस्सा
यह कदम योजना के तहत पारदर्शिता लाने और अपात्र एवं फर्जी आवेदकों को बाहर निकालने के लिए उठाया गया है. पहले चरण में 4.25 लाख महिलाओं के सत्यापन का कार्य शुरू किया गया है, जो इस व्यापक शुद्धिकरण अभियान की शुरुआत है.
