Vistaar NEWS

Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना के 24वीं किस्त के पैसे आए या नहीं? कैसे करें चेक, जानिए पूरा प्रोसेस

Mahtari Vandan Yojana

महतारी वंदन योजना

Mahtari Vandan Yojana 24rd Installment: छत्तीसगढ़ की 68.47 लाख महतारियों का इंतजार खत्म हो गया है. आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने नारायणपुर के दौरे के दौरान एक कार्यक्रम में 24वीं किस्त जारी की है. इससे महिलाओं के खाते में 1000 रुपए ट्रांसफर हो गए हैं.

महतारी वंदन योजना की 24वीं किस्त जारी

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए महतारी वंदन योजना चलाई जाती है. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए सीधे उनके बैंक अकाउंट में दिए जाते हैं. अब इस योजना की 24वीं किस्त जारी हो गई है, जिसका महिलाओं को बेसब्री से इंतजार था.

कैसे चेक करें पैसे?

जब महतारी वंदन योजना की किस्त जारी होने पर जब महिलाओं के अकाउंट में पैसे पहुंचते हैं, तो उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS आता है. वहीं, अगर आपके पास पैसे आने का मैसेज नहीं आया है तो आप इसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- CG High court: दुष्कर्म केस में महाराष्ट्र के डॉक्टर को राहत नहीं, हाई कोर्ट का FIR और चार्जशीट रद्द करने से इनकार

योजना से नाम हट जाए तो क्या करें?

वहीं अगर महतारी वंदन योजना से आपका नाम किसी कारण से हट गया तो है, आप उसे दोबारा जुड़वा सकते हैं. इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

Exit mobile version