Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ की 4.25 लाख महिलाएं ध्यान दें: अब घर-घर जाकर खोजी जाएंगी महतारी वंदन योजना की लाभार्थी, जानें क्या है अपडेट

Chhattisgarh government starts door-to-door e-KYC verification for Mahtari Vandan Yojana beneficiaries

महतारी वंदन योजना

Mahtari Vandan Yojana eKYC: छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए जरूरी खबर है. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदना योजना के तहत अब उन 4.25 लाख हितग्राहियों की खोज घर-घर जाकर की जाएगी, जिन्होंने अभी तक अपनी e-KYC प्रक्रिया पूरी नहीं की है. महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी जिलों को सख्त निर्देश जारी करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है कि वे अपने क्षेत्र की ऐसी ‘महतारी’ बहनों को चिह्नित करें और उन्हें कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या अटल डिजिटल सुविधा केंद्र तक लाकर e-KYC जरूर कराएं.

योजना की मौजूदा स्थिति

e-KYC क्यों जरूरी?

वित्त विभाग के 16 अप्रैल के पत्र के बाद सभी हितग्राहियों का ई-केवायसी अनिवार्य किया गया है. खाद्य विभाग ने पहले ही लाखों लोगों का ई-केवायसी कर राशि जारी की, लेकिन 4.25 लाख महिलाएं अभी भी बाकी हैं. विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि 10 दिनों के अंदर ई-केवायसी पूरा नहीं किया तो योजना की राशि रोक दी जाएगी.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिली खास जिम्मेदारी

e-KYC कहां और कैसे होगा?

ये भी पढ़ें- CG News: ‘भाजपा कमजोर नहीं और स्ट्रॉन्ग हो रही है…’ TS सिंह देव के बयान पर मंत्री टंकराम वर्मा का पलटवार, जानें पूरा मामला

अगर बायोमैट्रिक फेल हो जाए तो?

e-KYC में आ रही मुख्य समस्याएं

  1. आधार में नाम-पते की स्पेलिंग गलत
  2. मोबाइल नंबर लिंक नहीं
  3. बैंक खाते का विवरण मेल नहीं खाना
Exit mobile version