Vistaar NEWS

Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ की महतारियों के लिए जरूरी खबर, इस दिन तक फ्री में करा सकती हैं E-KYC

Mahtari_Vandan_Yojana

महतारी वंदन योजना

Mahtari Vandan Yojana KYC Last Date: छत्तीसगढ़ की महतारियों के लिए जरूरी खबर है. प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही महतारी वंदन योजना की हितग्राहियों के लिए फ्री में E-KYC कराने का अच्छा मौका है. जिन महिलाओं ने अब तक अपने आधार कार्ड का वैरिफिकेशन नहीं कराया है यानी आधार प्रमाणीकरण लंबित है तो वो सभी हितग्राही ग्राम पंचायत भवन और वार्ड कार्यालय में 20 नवंबर तक E-KYC CSC फ्री में करा सकती हैं.

फ्री में E-KYC

जानकारी के मुताबिक महतारी वंदन योजना के ऐसी सभी हितग्राही, जिनका आधार प्रमाणीकरण लंबित है उनका E-KYC सीएससी द्वारा ग्राम पंचायत भवन एवं वार्ड कार्यालय में 20 नवंबर 2025 तक फ्री में किए जाएंगे.

कहां करें संपर्क?

महतारी वंदन योजना की हितग्राही E-KYC से संबंधित सभी जानकारी के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, परियोजना कार्यालय, महिला बाल विकास विभाग या फिर मोबाइल नंबर 91-8815373203 पर संपर्क कर सकते हैं.

महतारी वंदन योजना की 21वीं किस्त जारी

बता दें कि हाल ही में महतारी वंदन योजना की 21वीं किस्त जारी की गई है. प्रदेश की 69 लाख महिलाओं के खाते में 647.28 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई. इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं के खाते में 1000 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाती है. हितग्राही महिलाओं के खातों में अब तक 20 किस्तों के माध्यम 13,024 करोड़ 40 लाख रुपये की राशि जारी की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Ration KYC: 4 लाख से ज्यादा राशन कार्डधारियों ने नहीं कराया E-KYC, रोका गया राशन दुकानों का स्टॉक

इस योजना के तहत पहली बार नेयद नेल्लानार के अंतर्गत आने वाली 7658 हितग्राही महिलाओं के खातों में भी महतारी वंदन योजना की किस्त जारी की गई है. इस योजना के दायरे में शामिल 327 गांवों में तेजी सरकारी कार्यों को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.

बता दें छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से चलाई जा रही महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने हितग्राही महिलाओं के खाते में 1000 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं.

Exit mobile version