Vistaar NEWS

Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना की किस्त के पैसे नहीं आए? ऐसे चेक करें स्टेटस

mahatari vandan yojana

महतारी वंदन योजना

Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना की 21वीं किस्त जारी कर दी है. प्रदेश की 69 लाख महिलाओं के खाते में 647.28 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई. ऐसे में अगर आपके खाते में महतारी वंदन योजना की किस्त के पैसे नहीं आए हैं, तो इसका स्टेटस कैसे चेक करें आइए जानते हैं.

महतारी वंदन योजना की 21वीं किस्त जारी

महतारी वंदन योजना की 21वीं किस्त जारी कर दी है. प्रदेश की 69 लाख महिलाओं के खाते में 647.28 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई. इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं के खाते में 1000 रुपये की राशि अंतरित की जाती है. हितग्राही महिलाओं के खातों में अब तक 20 किस्तों के माध्यम 13,024 करोड़ 40 लाख रुपये की राशि जारी की जा चुकी है. इसके तहत पहली बार नेयद नेल्लानार के अंतर्गत आने वाली 7658 हितग्राही महिलाओं के खातों में महतारी वंदन की किस्त जारी की गई. इस योजना के दायरे में शामिल 327 गांवों में तेजी सरकारी कार्यों को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.

पैसे नहीं आने पर करें ये काम

वहीं कई महिलाओं को अब तक भुगतान नहीं मिला. लाभार्थी वेबसाइट पर जाकर अपना स्टेटस आधार लिंक मोबाइल नंबर या लाभार्थी कोड से चेक कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

आपका नाम महतारी वंदन योजना की लाभार्थियों की लिस्ट में है या नहीं, यह आप खुद भी चेक कर सकती हैं. महतारी वंदन योजना के ऑफिशियल पेज लाभार्थियों का पूरा डाटा उपलब्ध है. इसके लिए आपके पास लाभार्थी कोड या आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए. आप Beneficiary Status List पर क्लिक करके जानकारी पा सकते हैं.

इस वजह से खाते में नहीं आते पैसे

  1. बैंक अकाउंट ब्लॉक या फ्रीज हो जाना
  2. KYC डॉक्यूमेंट लंबित होना
  3. बैंक से ट्रांजेक्शन की लिमिट पार हो जाना
  4. बैंक खाताधारक का निधन हो जाना
  5. ऐसे ग्राहक जिन्होंने बैंक से लंबे समय से संपर्क न किया हो

ये भी पढ़ें- Raigarh: लुंगी-गमछा पहनकर खाने पहुंचे बुजुर्ग के साथ अमाया रिजॉर्ट में बदसलूकी, प्रबंधन ने निकाला बाहर, जमकर हुआ हंगामा

फटाफट करें ये काम

अगर आपके खाते में पैसे नहीं आए, अगर आपका आधार एक्टिव नहीं है तो आपको नजदीक के आधार सेंटर पर जाना होगा. वहां से बायोमैट्रिक फिर से कराकर आपको इसे एक्टिव कराना होगा. अन्य समस्याओं के लिए आपको अपने बैंक से संपर्क करना होगा.

Exit mobile version