Vistaar NEWS

‘मैनपाट में सरकार ने मनाई पिकनिक, प्रदेश में जनता बेहाल, BJP के शिविर पर दीपक बैज ने साधा निशाना

CG News

पीसीसी चीफ दीपक बैज

CG News: छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ. इसे लेकर प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है. जहां एक ओर इस शिविर को लेकर बीजेपी नेताओं का कहना है कि-उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला, तो दूसरी तरफ दीपक बैज ने इसे मस्ती की पाठशाला बताया है.

मैनपाट में सरकार ने मनाई पिकनिक – दीपक बैज

मैनपाट में हुए बीजेपी के 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकारी खर्च पर पिकनिक बताया है. उन्होंने राज्य में किसानों की बदहाली, बारिश से जलमग्न बस्तियों और शिक्षा व्यवस्था पर सरकार को घेरा है.

कई मुद्दों को लेकर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में डेढ़ साल के भ्रष्टाचार पर ही चर्चा करनी पड़ी. खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेताओं ने राज्य सरकार को नसीहत दी. यह प्रशिक्षण शिविर नहीं बल्कि मस्ती की पाठशाला” थी, जहां पूरी सरकार मौज-मस्ती में लिप्त रही.

मैनपाट में हुआ बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर

मैनपाट में बीजेपी का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ. इस प्रशिक्षण शिविर में बीजेपी के सांसदों और विधायकों को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित संगठन से जुड़े नेताओं ने टिप्स दिए.

ये भी पढ़ें- महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलो देवी नेताम के साथ धक्कामुक्की, सभा में एंट्री को लेकर गार्ड्स पर भड़की, Video वायरल

जेपी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान ने दिए टिप्स

सीएम साय ने कसा था तंज

वहीं प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस के तंज को लेकर सीएम साय ने पलटवार करते हुए कहा- ‘ये परिवारवादी पार्टी सिर्फ एक गांधी परिवार के प्रति निर्भर हैं, लगातार चुनावों में इन्हें हार मिली है. हार से इतना बौखलाए हुए हैं कि उनके पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है.

Exit mobile version