Vistaar NEWS

मैनपाट में लगेगी BJP नेताओं की ‘क्लास’: निजी वाहनों पर बैन, सिर्फ 3 सहयोगी रहेंगे साथ…प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए दिशा-निर्देश जारी

mainpat_bjp_training

मैनपाट में प्रशिक्षण शिविर

CG News: छत्तीसगढ़ में 7 जुलाई से मैनपाट में BJP विधायकों, सांसदों और मंत्रियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होना है. इसके लिए तैयारी भी पूरी हो गई है. विधायक और सांसद 6 जुलाई की रात तक मैनपाट पहुंचेंगे. 7 जुलाई को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुबह-सुबह मैनपाट पहुंचेंगे. प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे. दूसरे दिन राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) BL संतोष और समापन के दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रशिक्षण कार्यक्रम में मैनपाट आएंगे. इसे प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर विधायकों और सांसदों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

मैनपाट में BJP का प्रशिक्षण

सरगुजा जिले के मैनपाट में 7 जुलाई से 9 जुलाई तक विधायकों और सांसदों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा. तीन दिनों तक चलने वाले BJP के विधायक और सांसदों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सभी सांसदों और विधायकों को पत्र लिखकर तीन दिनों तक होने वाले प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से मौजूद रहने निर्देश दिया है. जानें विधायकों और सांसदों के लिए क्या-क्या निर्देश जारी किए गए हैं-

विधायकों-सांसदों के लिए दिशा-निर्देश जारी

ये भी पढ़ें- मैनपाट के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में रुकेंगे नड्डा-शाह और शिवराज, फुटू-कोचई पत्ता का चखेंगे स्वाद, जोरों से चल रही तैयारी

Exit mobile version