Vistaar NEWS

CG News: नवा रायपुर के इलेक्ट्रॉनिक्स हब के लिए बड़ी मंजूरी, केंद्र सरकार ने स्‍वीकृत की 22.50 करोड़ की पहली किस्त

CG News

सांकेतिक तस्‍वीर

CG News: छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में प्रस्तावित इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और आईटी हार्डवेयर क्लस्टर को बड़ी मजबूती मिली है. केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-22 में कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) परियोजना के लिए 22.50 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी करने को स्वीकृति दे दी है. मोडिफाइड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर्स (EMC 2.0) योजना के तहत इस किस्‍त को स्‍वीकृति दी गई है.

नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRANVP) द्वारा इस पूरी परियोजना का क्रियान्वयन किया जाएगा. वहीं सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) इस परियोजना का मूल्यांकन और निगरानी करेगी. बता दें, पहली किश्त जारी करने की सिफारिश भी STPI ने ही की थी.

नवा रायपुर के विकास में महत्‍वपूर्ण कदम

सरकार का मानना है कि इस मंजूरी से नवा रायपुर को इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी हार्डवेयर हब के रूप में विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति होगी. साथ ही कॉमन फैसिलिटी सेंटर के माध्यम से उद्योगों को साझा अधोसंरचना, अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाएं, परीक्षण सेवाएं और नवाचार को बढ़ाने के लिए जरूरी सहायता उपलब्ध होगी. इससे निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे.

ये भी पढ़ें: Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें! 28 जनवरी से 14 फरवरी के बीच रद्द रहेंगी बिलासपुर मंडल की ये 7 ट्रेनें, देखें लिस्ट

प्रदेश के विकास में अहम कदम

राज्‍य सरकार ने अनुसार, केंद्र की यह स्वीकृति राज्य के औद्योगिक विकास, तकनीकी आत्मनिर्भरता और ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ के विजन को साकार करने की दिशा में अहम कदम है. नवा रायपुर को आधुनिक औद्योगिक और तकनीकी शहर के रूप में विकसित करने की दिशा में यह परियोजना मील का पत्थर साबित होगी.

Exit mobile version