Vistaar NEWS

Raipur: मामूली विवाद में युवक ने पिज्जा डिलीवरी बॉय पर चाकू से किया हमला, इलाज के दौरान मौत

Crime news

प्रतिकात्‍मक तस्‍वीर

CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. ताजा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक मामूली विवाद के बाद पिज्जा डिलीवरी बॉय की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

क्‍या है पूरा विवाद?

मृतक हेमंत कोठारी रायपुर में पिज्जा डिलीवरी का काम करता था. बीती रात वह अपने काम पर था और ऑर्डर डिलीवर करने के लिए निकला था. इसी दौरान डीडी नगर इलाके में उसकी गाड़ी, आरोपी पप्पू यादव की गाड़ी से टकरा गई. इस टक्कर के बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते-देखते मारपीट में बदल गई. आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया, जिसके बाद हेमंत कोठारी अपने ऑर्डर की डिलीवरी पूरी करने के लिए वहां से निकल गया.

इलाज के दौरान हुई मौत

मारपीट के बाद आरोपी पप्पू यादव अपने घर पहुंचा और किचन से एक चाकू उठाकर बाहर आया. इसके बाद वह दोबारा हेमंत कोठारी के पास पहुंचा और उससे फिर झगड़ा करने लगा. इस दौरान कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपी पप्पू यादव ने अपने पास रखे चाकू से हेमंत के सीने में वार कर दिया. चाकू का वार लगते ही हेमंत गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा.

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल हेमंत को पास के अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर बाद इलाज के दौरान हेमंत की मौत हो गई.

ये भी पढ़े: 15 अगस्त को छत्तीसगढ़ के हर मस्जिद पर लहराएगा तिरंगा, आदेश जारी

पुलिस ने हत्‍या के अपराध में दर्ज किया मामला

घटना की सूचना मिलते ही डीडी नगर थाना पुलिस हरकत में आई और आरोपी पप्पू यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. शुरुआत में पुलिस ने उसके खिलाफ मारपीट और जानलेवा हमले की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया. जैसे ही अस्पताल से हेमंत कोठारी की मौत की सूचना आई, पुलिस ने मामले को हत्या में बदल अपराध दर्ज किया.

Exit mobile version