Vistaar NEWS

CG News: विधानसभा में विधायक उमेश पटेल के भाषण पर ताली बजाने लगा युवक, मार्शल ने किया बाहर

CG Assembly

छत्तीसगढ़ विधानसभा

CG Assembly: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. आज यानी 16 दिसंबर को सत्र के तीसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान सदन में एक अप्रि‍य घटना हुई. दर्शक दीर्घा में बैठा एक युवक चर्चा के दौरान जोर से आवाज लगाते हुए ताली बजाने लगा. इस घटना ने सदन में सभी को हैरान कर दिया.

क्‍या है पूरा मामला?

दरअसल, आज सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा हो रही थी और कांंग्रेस विधायक उमेश पटेल भाषण दे रहे थे. उसी दौरान दर्शक दीर्घा में बैठा एक युवक सदन में उमेश पटेल के सर्मथन में चिलाया और ताली बजाने लगा. सदन में युवक की आवाज सुनकर मार्शल दर्शक दीर्घा पहुंचे और उसे शांत कराने की कोशिश की.

हालांकि, युवक फिर भी नहीं माना और उलटा मार्शल से अभद्रता करने लगा. जिसके बाद दीर्घा में मौजूद चारों युवकों को मार्शल द्वारा जबरदस्‍ती सदन से बाहन निकाला गया.

जल जीवन मिशन का गूंजा मुद्दा

सदन में आज छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का मुद्दा एक बार फिर गूंजा. सत्ता पक्ष के सीनियर विधायक धरमलाल कौशिक ने इस मुद्दे को उठाते हुए PHE मंत्री अरुण साव को घेरा. उन्‍होंने जल जीवन मिशन को लेकर सवाल पूछा कि कार्य पूरा नहीं हुआ है तो भुगतान कैसे हुआ. इस पर मंत्री अरुण साव ने जवाब देते हुए कहा कि 92 कार्य पूर्ण 119 अपूर्ण कार्य है. भुगतान पूर्ण काम का हुआ है. 70 फीसदी काम नहीं होगा तब तक पूरा भुगतान नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: CG Winter Session: विधानसभा में जोरदार हंगामा, नारेबाजी करते हुए आसंदी पास पहुंचा विपक्ष, कांग्रेस MLA सस्पेंड हुए

धरमलाल कौशिक ने दोबारा तंज कसते हुए कहा कि कार्य पूर्ण नहीं हुए फिर भी पैसा दे दिया जा रहा है. अब ठेकेदारों के पीछे घूमना पड़ रहा है. दो साल निकल गया कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है. 111 अपूर्ण है कब तक पूरा होगा. जिस पर मंत्री साव ने कहा कि बिना काम के भुगतान नहीं  किया जाएगा.

Exit mobile version