Vistaar NEWS

Manipur: असम राइफल्स पर हुए हमले में छत्तीसगढ़ के वीर सपूत राइफलमैन जीडी कशव शहीद, CM साय ने जताया शोक

assam_riffles_attack

असम राइफल्स अटैक में छत्तीसगढ़ का सपूत शहीद

Manipur Assam Riffles Attack: मणिपुर के बिष्णुपुर जिला स्थित असम राइफल्स के जवानों पर शुक्रवार शाम हमला हो गया. घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने असम राइफल्स की गाड़ी को निशाना बनाकर हमला कर दिया. इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 5 जवान घायल हुए हैं. शहीद जवानों में छत्तीसगढ़ के वीर सपूत राइफलमैन जीडी कशव भी शामिल हैं. इस पर CM विष्णु देव साय ने शोक जताया है.

असम राइफल्स हमले में छत्तीसगढ़ के वीर सपूत शहीद

छत्तीसगढ़ के वीर सपूत राइफलमैन GD केशव (29 साल) असम राइफल्स पर हुए आतंकी हमले में शरीद हो गए हैं.

CM साय ने जताया शोक

छत्तीसगढ़ के वीर सपूत GD केशव (29 साल) के शहीद होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक जताया है. उन्होंने कहा- ‘मणिपुर में असम राइफल्स पर हुआ हमला निंदनीय है. इसमें छत्तीसगढ़ के वीर सपूत राइफलमैन जीडी कशव सहित दो जवानों ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया. मैं शहीदों को कोटि-कोटि नमन करता हूं और शोकाकुल परिवारों के साथ अपनी संवेदनाएं साझा करता हूं. उनका त्याग हम सबको देश की रक्षा और एकता के पथ पर और दृढ़ संकल्पित करता है.’

बता दें कि मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों ने असम राइफल्स के वाहन पर हमला किया. इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए, जबकि 5 जवान घायल हुए हैं. घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने रीम्स अस्पताल पहुंचाया. हमले के बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक यह घटना शाम करीब 6 बजे नम्बोल सबल लाइकाई इलाके में हुई, जब असम राइफल्स के जवान इम्फाल से बिष्णुपुर की ओर जा रहे थे. आतंकवादियों ने घात लगाकर वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी की.

ये भी पढ़ें- शारदीय नवरात्रि पर मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी, डोंगरगढ़ स्टेशन पर रुकेंगी ये 5 ट्रेनें

Exit mobile version