Vistaar NEWS

26 जवानों की हत्या में शामिल मैनू नैगी का सरेंडर, 10 लाख के इनामी नक्सली मंगलू ने खोले कई राज

CG News

मैनू नैगी और मंगलू उर्फ रमेश

CG News: छत्तीसगढ़ के बस्तर से नक्सलियों की डोर टूटते जा रही है, क्योंकि सरकार द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जहां एक ओर लगातार सफलताएं मिल रही है. वहीं बड़ी संख्या में नक्सली मुख्यधारा से जुड़ने सरेंडर कर रहे है. एक दिन में बस्तर के 5 जिलों में 66 नक्सलियों का सरेंडर, कुछ यहीं बता रहा है.

10 लाख के इनामी नक्सली मंगलू ने खोले कई राज

कांकेर जिले में बीते कल बीएसएफ और पुलिस के समक्ष 62 लाख के 13 नक्सलियों ने आत्मसर्मपण किया जिसमें से कंपनी नम्बर एक का कमांडर मंगलू उर्फ रमेश जिसके ऊपर 10 लाख का इनाम था वही दूसरा मैनू नैगी जो बस्तर डिविजन का कमांडर इन चीफ था. जिसके ऊपर 8 लाख का इनाम था. ये दोनों नक्सली माड़ डिवीजन और उत्तर बस्तर डिवीजन में सक्रिय रूप से काम करते थे. और दोनों नक्सलियों ने अपने दंपति सहित सरेंडर किया है.

ये भी पढ़ें- CG Liquor Scam: चैतन्य बघेल के करीबियों पर ED के शिकंजा, आधा दर्जन से ज्यादा कारोबारियों को भेजा समन

26 जवानों की हत्या में शामिल मैनू नैगी ने भी किया सरेंडर

वहीं विस्तार न्यूज ने दोनों दंपति से बात की. जहां 10 लाख का आत्मसमर्पित मंगलू उर्फ रमेश सीसी मेंबर संग्राम, बसवा राजू , गणपति, राजेश, जैसे बड़े नक्सल लीडर के सुरक्षा में शामिल था. 2012 में उड़ीसा गरियाबंद क्षेत्र में सीसी मेंबर संग्राम और बसवा राजू के सुरक्षा गार्ड में शामिल था बसवा राजू जब सुरक्षा बलों के हाथों मारा तब रमेश कंपनी नम्बर 1 का कमांडर था. वहीं मैनू नैगी 2008 में नक्सल संगठन में भर्ती हुआ था. मैनु शंकर राव, नागेश, भास्कर जैसे खूंखार नक्सलियों के साथ काम कर चुका है. कमांडर मैनू के खिलाफ 26 जवानों की हत्या में शामिल होने का
आरोप है.

Exit mobile version