Raipur: राजधानी रायपुर के तिल्दा नेवरा के संजय केमिकल्स में भीषण आग लग गई. आग की लपटों के साथ भारी ब्लास्ट हुआ. इस घटना में एक मजदूर घायल हो गया. घायल मजदूर का नाम नेतराम बरेठ है, जो जांजगीर चांपा का रहने वाला है. आग लगने की खबर के बाद नेवरा पुलिस सहित फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम जारी है. वहीं एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर मौजूद है.
खबर में अपडेट जारी है….
