Vistaar NEWS

मस्तूरी गोलीकांड: राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई में पूर्व कांग्रेस नेता ने चलवाई थी गोलियां, विश्वजीत अनंत समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

Bilaspur News

मस्तूरी गोलीकांड

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम जनपद पंचायत उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता नीतेश सिंह के निजी कार्यालय पर नकाबपोश हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. बाइक से पहुंचे दो शूटरों ने एक के बाद एक 12 से अधिक गोलियां चलाईं, जिसमें कार्यालय में मौजूद राजकुमार सिंह और चंद्रकांत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायल को तत्काल अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

24 घंटों में पुलिस ने किया 6 आरोपियों को गिरफ्तार

घटना के दौरान नीतेश सिंह ने भी जवाबी फायरिंग की, जिससे हमलावर मौके से भाग निकले. पूरी वारदात पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें हमलावरों को गोलीबारी करते हुए साफ देखा जा सकता है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर छह से अधिक संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस हमले की साजिश कांग्रेस के ही निष्कासित युवा नेता विश्वजीत अनंत ने रची थी.

विश्वजीत अनंत जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष नितेश सिंह से रंजिश रखता था. दोनों की दुश्मनी करीब तीन साल पुरानी बताई जा रही है. विश्वजीत अनंत ने नितेश सिंह और चंद्रशेखर सिंह के साथ-साथ राजू सिंह को मारने की सुपारी दी थी. गोलीबारी करने वालों में विश्वजीत अनंत के दोनों भाई भी शामिल हैं, जिनके नाम अरमान उर्फ बलमजीत आनंद और चाहत उर्फ विकृत अनंत हैं. आरोपियों में इनके अलावा वाले मुस्तकीम उर्फ नफीस और मोहम्मद मतीन उर्फ मोंटू का नाम भी सामने आया है.

कांग्रेस नेता ने बनाई हत्‍या की योजना

पुलिस जानकारी के अनुसार, दो साल पहले नीतेश सिंह और विश्वजीत अनंत के बीच हुई पुरानी दुश्मनी ही इस हमले की जड़ रही. उस समय नीतेश सिंह पर विश्वजीत की पिटाई और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था. उसी रंजिश का बदला लेने के लिए यह हमला योजना बनाकर किया गया.

ये भी पढ़ें- मस्तूरी गोलीकांड: हमलावरों का CCTV फूटेज आया सामने, बाइक पर सवार थे बदमाश, संदिग्धों से पूछताछ जारी

SSP रजनेश सिंह ने बताया कि इस घटना में राजनीतिक वर्चस्व और जमीन विवाद दोनों ही इसके पीछे की प्रमुख वजहें हैं. उन्‍होंने बताया कि मस्तूरी क्षेत्र में लंबे समय से वर्चस्व को लेकर तनाव बना हुआ था, जो आखिरकार गोलीबारी में बदल गया. इस घटना का मास्‍टर माइंड विश्वजीत अनंत है और उसी ने नीतेश सिंह की हत्‍या की योजना बनाई थी. फिलहाल सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस ने घटना में इस्तेमाल बाइक और हथियार भी जब्त कर लिए हैं.

Exit mobile version