CG News: कांग्रेस जिला अध्यक्षों के नामों पर चर्चा के लिए गुरुवार को दिल्ली में पहले चरण की बैठक हुई. इस बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव शामिल हुए. दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मीटिंग हुई. इस बैठक में केसी वेणुगोपाल राव, छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट भी मौजूद रहे.
फाइनल सूची पर मुहर जल्द- बघेल
कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची पर फाइनल मुहर नहीं लगी है. भूपेश बघेल ने कहा कि जल्द ही जिलाध्यक्षों की सूची पर मुहर लग जाएगी. आलाकमान ने हमसे फीडबैक लिया है. फैसला अब उनके हाथ में हैं. वहीं पीसीसी चीफ बैज ने आज राज्य की पूरी लीडरशिप एक मंच पर थी. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि अभी मेरे से फीडबैक नहीं लिया है.
सोशल मीडिया निकला दर्द
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की सूची अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन अंदरूनी घमासान और नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है. पार्टी के भीतर चल रही हलचल अब सोशल मीडिया के जरिए बाहर दिखने लगी है. रायपुर जिले से जिलाध्यक्ष पद के दावेदार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीकुमार मेनन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने पोस्ट में ‘धोखा’, ‘गद्दार’ और ‘पीठ में छुरा’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया है, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है. इधर भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पार्टी पर निशाना साध रही है.
