Vistaar NEWS

CG News: जगदलपुर सर्किट हाउस विवाद पर बवाल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, मंत्री केदार कश्यप के निजी कार्यालय में की तोड़फोड़

Jagdalpur News

मंत्री कश्यप का निजी कार्यालय

CG News: जगदलपुर सर्किट हाउस में मंत्री केदार कश्यप पर एक कर्मचारी से मारपीट का आरोप लगने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया. गांधी मैदान स्थित कांग्रेस भवन से रैली निकालकर कार्यकर्ता मंत्री के बंगले की ओर बढ़े, लेकिन पुलिस ने बेरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस द्वारा बंगले नहीं जाने दिए जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भनपुर स्थित मंत्री कश्यप के निजी कार्यालय का घेराव किया और इस दौरान वहां तोड़फोड़ भी की. हंगामे में बचाव के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई. घटना के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर हिंसा और तोड़फोड़ का आरोप लगाया है.

कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

सर्किट हाउस में मंत्री केदार कश्यप पर एक कर्मचारी से मारपीट करने का आरोप लगने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता गांधी मैदान स्थित कांग्रेस भवन से रैली निकालते हुए नगर निगम व्हाइट हाउस और मोतीबाग चौक की ओर बढ़े, लेकिन मंत्री के बंगले तक पहुंचने से पहले ही पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई. गुस्साए कार्यकर्ताओं ने केदार कश्यप के इस्तीफे की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढे़ं- CG News: कर्मचारी से मारपीट के मामले पर केदार कश्यप की सफाई, बोले- बदनाम करने लगा रहे आरोप, कांग्रेस ने साधा निशाना

कर्मचारी ने लगाया था आरोप

राज्‍य के वन, जलवायु परिवर्तन और परिवहन मंत्री केदार कश्यप पर जगदलपुर सर्किट हाउस के संविदा कर्मचारी खितेंद्र पांडेय ने मारपीट का गंभीर आरोप लगाया था. खितेंद्र का कहना था कि मंत्री ने उन्हें कमरे में बुलाकर गाली-गलौज की, जूता उठाया और कॉलर पकड़कर 2-3 थप्पड़ मारे.

पीड़ित ने घटना की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई. खितेंद्र के अनुसार, शनिवार शाम नाश्ता बनाते समय मंत्री के सुरक्षाकर्मी उन्हें बुलाकर कमरे में ले गए, जहां कमरे का ताला समय पर न खोलने को लेकर मंत्री भड़क गए और मारपीट की. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भी मंत्री के इस्तीफे की मांग उठाई है. वहीं मंत्री केदार कश्‍यप ने कहा था कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है. कांग्रेस भ्रामक जानकारी फैला रही है.

Exit mobile version