Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ की 1 लाख 35 हजार से ज्यादा महिलाओं को जल्द मिलेगा महतारी वंदन का पैसा, मंत्री लक्ष्मी राजवाडे़ ने दिया बड़ा अपडेट

mahtari_vandan

महतारी वंदन योजना पर बिग अपडेट

CG News: छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रदेश में जल्द ही एक बार फिर से महतारी वंदन योजना का लाभ पाने क लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इस योजना का लाभ पाने के लिए सुशासन तिहार में 1 लाख 35 हजार 884 हजार आवेदन आए हैं. इन आवेदनों को लेकर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि पोर्टल जब खुलेगा तो सब लोगों के नामों को जोड़ा जाएगा.

छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए खुशखबरी

छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने बड़ी संख्या में महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए सुशासन तिहार में आवदेन दिया है. इस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा- ‘साय सरकार ने महिलाओं से किए वादों को पूरा किया है. अभी वर्तमान में 70 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. सुशासन तिहार के अंतर्गत एक लाख 35 हजार से ज्यादा महिलाओं ने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है.आने वाले समय में जब पोर्टल खुलेगा तब पात्र महिला हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया जाएगा. सरकार महिलाओं को प्रतिमाह एक-एक हजार रुपए दे रही है. अब तक महतारी वंदन योजना की 17 किस्त दी जा चुकी हैं.’

ये भी पढ़ें- बेटे चैतन्य से मिलने ED ऑफिस पहुंचे पूर्व CM भूपेश बघेल, चारों तरफ पुलिस ने की बैरिकेडिंग

क्या है महतारी वंदन योजना?

छत्तीसगढ़ की साय सरकार की ओर से प्रदेश की महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना चलाई जा रही एक सरकारी योजना है. इस योजना के तहत विवाहित या विधवा महिलाएं जिनकी उम्र 21 साल से ज्यादा है उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से हर महीने 1000 रुपए की राशि दी जाती है. इसके पंजीयन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और बैंक पासबुक ली जाती है. इन दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद आंगनबाड़ी सुपरवाइजर द्वारा योजना का लाभ पाने के लिए अप्रूव किया जाता है.

Exit mobile version