Vistaar NEWS

‘भूत तो चमड़े के जूते से पीटने पर भागते हैं, नक्सली उससे भी बड़े हो गए थे…’ नक्सलियों के सरेंडर पर बोले मंत्री राम विचार नेताम

ramvichar_netam

मंत्री राम विचार नेताम (फाइल फोटो)

Ramvichar Netam on Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने नक्सलवाद और नक्सलियों के आत्मसमर्पण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार ने नक्सलवाद का सफाया कर लोगों को दिवाली से पहले एक नए तरह का गिफ्ट दिया है. बस्तर अब तेजी से विकास की रफ्तार पकड़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की विशेष रणनीति की वजह से नक्सलवाद खत्म हो रहा है और अब कुछ इलाकों में ही नक्सली रह गए हैं, जो बहुत जल्द या तो आत्म समर्पण करेंगे या फिर मारे जाएंगे.

भूत को भगाने के लिए उसे…

विस्तार न्यूज से खास बातचीत के दौरान रामविचार नेताम ने कहा- ‘भूत को भगाने के लिए उसे चमड़े के जूते से पीटा जाता है, लेकिन नक्सली तो भूत से भी बड़े थे. अब वे भी अपनी जान की भीख मांग रहे हैं. नक्सलियों ने सोचा था कि हमेशा की तरह बरसात के दिनों में उनके खिलाफ ऑपरेशन नहीं होगा, लेकिन पूरे साल, 12 महीने, हर रोज नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलता रहा, नक्सली मारे जा रहे थे और आज इसी का परिणाम है कि सैकड़ो की संख्या में हथियार लेकर नक्सली आत्म समर्पण कर रहे हैं और बस्तर नक्सली मुक्त हो रहा है.’

उन्होंने आगे कहा- ‘लगातार कार्रवाई की वजह से नक्सली इस जंगल से उसे जंगल इस पहाड़ से उसे पहाड़ इधर-उधर भाग रहे थे, लेकिन अब अपनी जान की रहम मांग रहे हैं. नक्सलियों के बड़े-बड़े सुरमा वीर या तो मारे जा रहे हैं या फिर सरेंडर कर रहे हैं. ‘

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन, नक्सलियों ने सरकार की पुनर्वास नीति पर जताया भरोसा…210 माओवादियों के सरेंडर पर बोले CM साय

‘जिस रफ्तार से नक्सलियों का खात्म हो रहा है…’

उन्होंने यह भी कहा- ’31 मार्च 2026 से पहले पूरा बस्तर नक्सल मुक्त हो जाएगा और जिस रफ्तार से नक्सलियों का खात्म हो रहा है ठीक उसी रफ्तार से बस्तर के लोगों का विकास भी होगा. सब कुछ रणनीति के तहत किया जा रहा है और बस्तर के कई इलाकों में विकास कार्य चलने भी लगे हैं.’

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पर बोले कृषि मंत्री

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने प्रदेश में धान खरीदी को लेकर कहा- ‘प्रदेश में धान की खरीदी 15 नवंबर से होने वाली है और ऐसे में धान माफिया खरीदी केंद्रों में धान न बेच सकें, इसके लिए पुख्ता प्रबंध किया गया है. किसानों के जमीन का पट्टा दिखाकर धान बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों को इसके लिए अभी से निर्देश जारी कर दिया गया है. माफिया चाहे कोई भी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. वहीं, इसमें किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की मिलीभगत होने पर उसे भी नहीं छोड़ा जाएगा.’

Exit mobile version