Vistaar NEWS

’10 साल की विश्वसनीयता विस्तार न्यूज़ ने एक साल में हासिल की’, MLA अनुज शर्मा ने छत्तीसगढ़ी गीत गाकर समां बांधा

MLA Anuj Sharma participated in the expansion foundation celebration.

विधायक अनुज शर्मा विस्तार स्थापना उत्सव में शामिल हुए.

Vistaar Sthapana Utsav 2025: विस्तार न्यूज़ के एक साल के पूरा होने पर रायपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विधायक और गायक अनुज शर्मा भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने विस्तार न्यूज़ की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘जो विश्वसनीयता 10 सालों में हासिल करते हैं, वो विश्वसनीयता विस्तार न्यूज़ ने एक साल में हासिल की.’

इस दौरान उन्होंने ‘सुहाग’ का गीत गाकर समां बांध दिया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जिस तरह से बस्तर से नक्सल के प्रभाव को कम किया है. अब हम बस्तर की खूबसूरती को अच्छी तरह से निहार पाएंगे. यहां पर अब मूवी की शूटिंग अच्छी तरह हो पाएगी.

‘हमारी सरकार पार्टी के आधार पर कलाकारों से भेदभाव नहीं करती’

भाजपा विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि कलाकारों के लिए हमारी सरकार हमेशा सोचती है. उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार जैसे ही आई, वैसे ही फिल्म सिटी के लिए 95 करोड़ रुपये की स्वीकृति हुई. छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए डॉ रमन सिंह की सरकार के दौरान ही हमने तभी फिल्म विकास निगम की घोषणा की गई. हमारी सरकार ने कलाकारों को सम्मान निधि योजना के तहत 5 हजार रुपये राशि देना शुरू किया. इसके अलावा हमारी सरकार किसी भी कलाकार के साथ पार्टी के आधार पर भेदभाव नहीं करती है. कलाकार किसी भी पार्टी के नहीं होते हैं.’

ये भी पढ़ें: ‘सरकार बनाने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही’, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े बोलीं- एक हजार से छोटी-छोटी जरूरतें पूरी होती हैं

Exit mobile version