Vistaar NEWS

Kawardha: आकांक्षा हाट मेले में तैयारी को लेकर भड़कीं विधायक भावना बोहरा, कहा- सरकार की अच्छी योजना का अधिकारी बना रहे मजाक

BJP MLA Bhavna Bohra

BJP विधायक भावना बोहरा

Kawardha News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में आकांक्षा हाट मेले में कार्यक्रम स्थल की तैयारियों में अव्यवस्था को लेकर विधायक भावना बोहरा भड़क गईं. उन्होंने माइक पर से ही अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. भावना बोहरा को कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, स्टॉल निर्माण और समन्वय में खामियां मिलने के बाद नाराजगी जाहिर की.

कहा- अधिकारी सरकारी योजनाओं का मजाक बना रहे

आकांक्षा हाट मेले में कार्यक्रम स्थल तैयारियों को सही से ना करने पर भाजपा विधायक ने जमकर अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा, ‘सरकार की अच्छी योजनाओं का भी अधिकारी मजाक बना रहे हैं.’ भावना बोहरा ने हिदायत देते हुए अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

‘सुबह से खड़ी महिलाओं के भोजन पानी की व्यवस्था में कमी थी’

कार्यक्रम होते हैं तो स्वाभाविक है कि थोड़ी व्यवस्था कभी-कभी अव्यवस्थित हो जाती हैं. लेकिन सुबह से महिलाएं सुबह से आई हुई हैं. उनके भोजन-पानी की व्यवस्थाओं में कमी मिली थी. जनप्रतिनिधि भी यहां थे. इसलिए अधिकारियों से कहा था कि व्यवस्था में ध्यान रखना जरूरी है.’

दीप जलाकर आकांक्षा हाट मेले की शुरुआत

कवर्धा में पीजी कॉलेज मैदान के इनडोर स्टेडियम में दीप जलाकर आकांक्षा हाट मेले की शुरुआत की गई. कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी CM विजय शर्मा और भाजपा विधायक भावना बोहरा ने की.

इस मौके पर विजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 2 लाख 69 हजार स्व सहायता समूह काम कर रहे हैं. इनके बनाए उत्पादों को बेचने को एक प्लेटफार्म मिले सके इसके लिए सरकार काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ से MP के लिए एक और नई ट्रेन की सौगात, CM साय ने केंद्रीय रेल मंत्री को कहा- धन्यवाद

Exit mobile version