Vistaar NEWS

Raipur: धर्मांतरण के खिलाफ सड़कों पर उतरी ‘जगन्नाथ सेना’, विधायक पुरंदर मिश्रा ने बताया कैसे होगा पूरा काम

purandar_mishra

MLA पुरंदर मिश्रा

Raipur News: न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश में धर्मांतरण (कंवर्जन) को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ‘जगन्नाथ सेना’ एक्टिव हो गई है. धर्मांतरण रोकने के लिए रायपुर उत्तर विधानसभा सीट से BJP विधायक पुरंदर मिश्रा ने यह सेना बनाई है. उन्होंने बताया कि यह सेना कैसे काम करेगी.

4 महिलाओं की घर वापसी

BJP विधायक पुरंदर मिश्रा ने धर्मांतरण को रोकने के लिए ‘जगन्नाथ सेना’ बनाई है. साथ ही उन्होंने जन जागरण अभियान भी शुरू किया है. इस अभियान के तहत विधायक पुरंदर मिश्रा की जगन्नाथ सेना झुग्गी बस्तियों में उतरी. जग जागरण अभियान यात्रा के तहत वार्डों का दौरा किया जा रहा है. बस्ती में रहने वाले धर्मांतरित लोगों को विधायक ने बताया हिंदू धर्म का महत्व. भ्रमण के दौरान विधायक मिश्रा लोगों को धर्मांतरित न होने की समझाइश दी. वहीं, उड़िया बस्ती की चार धर्मांतरित महिलाओं को फूल माला पहनाकर और तिलक लगाकर उनकी घर वापसी कराई.

विधायक पुरंदर मिश्रा ने बताया कि उड़िया बस्तियों में धर्मांतरण की सूचना के बाद जगन्नाथ सेना के गठन का फैसला लिया गया.

ये भी पढ़ें- 3200 करोड़ का शराब घोटाला: CBI के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पूर्व CM भूपेश बघेल, अग्रिम जमानत की लगाई याचिका

कैसे काम करेगी जगन्नाथ सेना

BJP विधायक पुरंदर मिश्रा ने जगन्नाथ सेना की कार्यप्रणाली के बारे में बताया. उन्होंने कहा- ‘ जगन्नाथ सेना हर रविवार को 9 से 11 बजे धर्म विरोधी कार्य रोकने के लिए निकलेगी. उड़िया बस्तियों में धर्मांतरण की सूचना के बाद ये निर्णय किया गया है. अगर मामले सामने आते हैं तो शासन – प्रशासन को इसकी सूचना देंगे. जगन्नाथ सेना धर्मांतरण का काम कर रही अंदरूनी मिशनरी को रोकने का काम करेगी. भारत में बहुत से समाज हैं, लेकिन कई लोग इसकी ठेकेदारी कर रहे हैं. इन ठेकेदारों को रोकने के लिए जगन्नाथ सेना काम करेगी.राजधानी से शुरू होकर गांव-गांव तक यह सेना जाएगी.’

ये भी पढ़ें- जबरा फैन: नायक नहीं खलनायक हूं मैं… संजय दत्त का बर्थडे मनाने सड़क पर लगा दिया जाम, अब पहुंचा जेल

Exit mobile version