Vistaar NEWS

Naxal Encounter: तेज बारिश के बीच मदनवाड़ा में जवानों-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारा गया 25 लाख का इनामी विजय रेड्डी, लोकेश सलामे भी ढेर

vijay_reddy

25 लाख का इनामी नक्सली विजय रेड्डी ढेर

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर लाल आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. मोहला-मानपुर जिले में ‘ऑपरेशन प्रयास’ चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन के तहत मंडा पहाड़ में नक्सलियों और DRG के जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में जवानों ने 25 लाख के इनामी SZCM रैंक का नक्सली विजय रेड्डी को ढेर कर दिया है. इसके अलावा डीडीवीसी लोकेश सलामे भी ढेर हो गया है. इसकी पुष्टि मानपुर SP वायपी सिंह ने की है.

मोहला-मानपुर में नक्सली मुठभेड़

मोहला-मानपुर जिले में ‘ऑपरेशन प्रयास’ चलाया जा रहा है. कांकेर-बस्तर जिले से सटे सीमावर्ती थाना क्षेत्र मदनवाड़ा के ग्राम रेतेगांव कारेकट्टा के बीच मंडा पहाड़ में नक्सलियों और DRG टीम के जवानों के बीच रुक-रुककर फायरिंग जारी है.

25 लाख का इनामी विजय रेड्डी ढेर

इस मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी सेंट्रल कमेटी का प्रमुख सदस्य विजय रेड्डी (SZCM रैंक का नक्सली) ढेर हो गया है. इसके अलावा डीडीवीसी लोकेश सलामे भी ढेर हो गया है. विजय रेड्डी RKB डिवीजन का प्रमुख था और उत्तर बस्तर में भी उसकी अच्छी पकड़ थी. यही कारण था कि ये कांकेर पुलिस की हिट लिस्ट में था. कई बार पुलिस ने इसके लिए घेराबंदी की लेकिन यह बच निकल रहा था. संभावना जताई जा रही है कि कांकेर में पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण ही यह अपनी टीम के साथ मानपुर- मोहला की ओर भागा होगा.

ये भी पढ़ें- BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव की नई टीम का ऐलान, 8 उपाध्यक्ष ,3 महामंत्री और 8 मंत्रियों की नियुक्ति, देखें लिस्ट

तेज बारिश के बीच जारी है सर्चिंग

भारी बारिश के बीच जंगल में पहाड़ को फोर्स ने चारों ओर से घेर रखा है. मुठभेड़ की पुष्टि राजनांदगांव आईजी अभिषेक शांडिल्य ने की है. उन्होंने बताया कि भारी बारिश के बीच DRG और ITBP सुरक्षा बल के जवानों की सर्चिंग जारी है.

ये भी पढ़ें- शाम 6 बजे के बाद छत्तीसगढ़ की इन जगहों पर जाना है मना, जो गया वो कभी लौटा नहीं!

Exit mobile version