CG News: छत्तीसगढ़ में रोजगार, कौशल विकास और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण और सत्य साईं हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति रही.
साय सरकार और सत्य साईं हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के बीच एमओयू
यह समझौता प्रदेश में हेल्थकेयर सेक्टर को मजबूत बनाने, गुणवत्तापूर्ण मानव संसाधन तैयार करने और युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर सृजित करने के उद्देश्य से किया गया है. एमओयू के तहत स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े विभिन्न व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे, जिनसे युवाओं को विशेषज्ञता आधारित प्रशिक्षण मिल सकेगा. समझौते के अंतर्गत हेल्थकेयर प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे, युवाओं का कौशल उन्नयन किया जाएगा और आधुनिक चिकित्सा सेवाओं की जरूरतों के अनुरूप प्रशिक्षित जनशक्ति तैयार की जाएगी. इन कार्यक्रमों के तहत आवासीय और गैर-आवासीय दोनों प्रकार के निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे.
रोजगार, कौशल और स्वास्थ्य की दिशा में बड़ा कदम
एमओयू के तहत मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी, कार्डियोलॉजी तकनीशियन, ईसीजी तकनीशियन, कार्डियक केयर तकनीशियन और इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन जैसे कोर्स संचालित किए जाएंगे. इससे युवाओं को हेल्थकेयर क्षेत्र में सुनहरा करियर बनाने का अवसर मिलेगा.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य सरकार कौशल विकास को विकास की रीढ़ मानते हुए हेल्थ सेक्टर की जरूरतों के अनुरूप प्रशिक्षित कार्यबल तैयार करने पर विशेष जोर दे रही है. उन्होंने विश्वास जताया कि यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करेगी और युवाओं के लिए व्यापक रोजगार संभावनाएं पैदा करेगी.
ये भी पढ़ें- CG Ration Card: छत्तीसगढ़ में निरस्त किये गए कई राशन कार्ड, अब इन हितग्राहियों के भी कार्ड काटने की तैयारी
उन्होंने यह भी कहा कि यह साझेदारी राज्य के दूरस्थ अंचलों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में सहायक साबित होगी. प्रशिक्षित युवा अस्पतालों, स्वास्थ्य संस्थानों और आपातकालीन सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सत्य साईं हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष सी. श्रीनिवास सहित ट्रस्ट प्रतिनिधि और कौशल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
