Vistaar NEWS

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल बनाने की मांग की, केंद्रीय मंत्री से हवाई अड्डे पर नया टर्मिनल बनाने को लेकर भी की चर्चा

Brijmohan Agrawal and Rammohan Naidu

बृजमोहन अग्रवाल और राममोहन नायडू

CG News: रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की मांग एक बार फिर से उठी है. इस बार रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने यह मांग उठाई है. बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के रजत जयंती स्थापना दिवस से पहले रायपुर को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की मांग की है. दिल्ली में दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई है.

बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से रायपुर एयरपोर्ट की कैपेसिटी बढ़ाते हुए नया टर्मिनल बनाने के लिए भी मांग रखा है. साथ ही रायपुर से बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर हवाई मार्ग में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर भी विचार करने अनुरोध किया है. रायपुर में अंतरराष्ट्रीय कार्गो को शुरू करने की भी मांग हुई है. इतना ही नहीं भिलाई के नंदनी एयरपोर्ट में फ्लाइंग स्कूल खोलने का भी प्रस्ताव रखा है.

यह भी पढ़ें: CG News: सब इंजीनियर एग्जाम में नकल करने वाले ने यूट्यूब से सीखा था चीटिंग का फॉर्मूला, व्यापमं ने अब बदल दिए परीक्षा के नियम

केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा मिलने से रायपुर के आर्थिक विकास को और नए पँख लगेंगे. कनेक्टिविटी में बेहतर सुधार होगा. मंत्री नायडू ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को प्रस्ताव पर जल्द से जल्द कदम उठाने का आश्वासन दिया है. मुलाकात के दौरान रायपुर एयरपोर्ट कमेटी के मेंबर और एविएशन गुरू डॉक्टर सुमीत सुशीलन भी उपस्थित रहे.

Exit mobile version