Vistaar NEWS

ओडिशा में संसदीय समिति का अध्ययन दौरा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने की योजनाओं की समीक्षा

mp_brijmohan

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने की योजनाओं की समीक्षा

Odisha: संसद की शिक्षा, महिला, बाल, युवा एवं खेल संबंधी स्थायी समिति के सदस्य ओडिशा दौरे पर पहुंचे. ओडिशा के भुवनेश्वर में समिति के अध्ययन दौरे में रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सक्रिय भागीदारी की. यहां ‘CSR फंडिंग से खेलों को बढ़ावा’ विषय पर बैठक में उन्होंने समिति अध्यक्ष और अन्य सदस्यों के साथ मिलकर उन्होंने चर्चा की. इस चर्चा में भारत सरकार के खेल विभाग, ओडिशा सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक जैसे SBI, BOB, PNB एवं BOI के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

कलिंगा स्टेडियम का दौरा

सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत समिति ने कलिंगा स्टेडियम का दौरा कर वहां उपलब्ध खेल सुविधाओं एवं आधारभूत ढांचे का प्रत्यक्ष अवलोकन किया. भारत सरकार एवं राज्य सरकार के खेल विभागों के अधिकारियों से संवाद के दौरान उन्होंने खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए संसाधनों की उपलब्धता और समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया.

राज्य सरकार की प्रतिबद्धता की सराहना

महिला एवं बाल कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों को समझने के उद्देश्य से उन्होंने ‘शक्ति सदन’, ‘सखी निवास’ एवं ‘वन-स्टॉप सेंटर’ का भी दौरा किया. इन केंद्रों में दी जा रही सेवाओं, सुरक्षा और पुनर्वास से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने महिला सशक्तिकरण और बाल संरक्षण के प्रति केंद्र एवं राज्य सरकार की प्रतिबद्धता की सराहना की.

‘प्रभावी योजनाएं बनाई जा सकेंगी’

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह दौरा नीति निर्माण, संसदीय अनुशंसा और जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन की समझ को और सुदृढ़ करेगा. ओडिशा में शिक्षा, खेल, महिला एवं बाल कल्याण के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों एवं कार्यों से प्रेरणा लेकर अन्य राज्यों में भी प्रभावी योजनाएं बनाई जा सकेंगी.

ये भी पढ़ें- PM मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर पूर्व CM भूपेश बघेल ने उठाए सवाल, बोले- वो ‘अनपढ़’ हैं या साक्षर इसकी हो रही चर्चा

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सामने आ रही चुनौतियों पर भी गंभीरता से चर्चा की. इस संदर्भ में IIT भुवनेश्वर, IISER बेरहामपुर, NIT राउरकेला, IIM संबलपुर एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय, कोरापुट जैसे प्रमुख शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुसंधान, बुनियादी ढांचे और रोजगारोन्मुखी शिक्षा पर विचार-विमर्श किया. भारत सरकार एवं ओडिशा सरकार के उच्च शिक्षा विभागों के अधिकारियों ने भी अपनी प्रस्तुति दी.

Exit mobile version