Vistaar NEWS

एमपी-छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी, आज भी जमकर बरसेंगे बादल, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

CG weather forecast today

मौसम समाचार

MP-CG Weather: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में फिर पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. जिससे कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालत हैं. जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. जहां आने वाले कुछ दिनों तक झमाझम बारिश होगी.

एमपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के मंडला और बालाघाट में तेज हवा के साथ बिजली गिरने और अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, प्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा मैहर जैसे जिलों में तेज हवा और बिजली गिरने के साथ अति भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है.

इस अलावा प्रदेश के रायसेन, सीहोर, हरदा, खंडवा, खरगोन, देवास, शिवपुरी, श्योपुरकलां, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर और अन्य जिलों में बिजली गिरने और भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों जैसे भोपाल, विदिशा, राजगढ़, बुरहानपुर, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, और अन्य में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ मौसम खराब रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Gariaband: ‘गोल्डन गर्ल’ संध्या साहू की किचन में फंदे से लटकी मिली लाश, इलाके में मातम

बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग में बारिश कि चेतावनी

छत्तीसगढ़ में बीते चार दिनों से हो रही मूसलधार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, राजधानी रायपुर की खारून नदी भी खतरे के निशान की ओर बढ़ रही है. वहीं अगले 2 दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा. वहीं आज बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग में भारी बारिश होगी.

Exit mobile version