Vistaar NEWS

Mungeli: 8 दिन से लापता ‘लाली’ का नहीं मिला कोई सुराग, 7 साल की मासूम के लिए कल कांग्रेस करेगी पदयात्रा

mungeli_news

7 साल की मासूम के लिए कांग्रेस करेगी पदयात्रा

Mungeli: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में 8 दिन से सात साल की मासूम लाली लापता है. पुलिस अब तक उसका कोई सुराग नहीं ढूंढ पाई है. इस केस में स्थानीय प्रशासन और सरकार के ध्यान आकर्षण के लिए 20 अप्रैल को जिला कांग्रेस पदयात्रा करेगी. इस पदयात्रा में PCC चीफ दीपक बैज भी शामिल होंगे.

8 दिन से लापता ‘लाली’

मामला मुंगेली जिले की लोरमी का है. यहां 7 साल की मासूम ‘लाली’ का अपरहरण हो गया था. 8 दिन बाद भी मासूम का कोई सुराग नहीं मिलने से इस मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है. अब कांग्रेस 20 अप्रैल को ‘बेटी बचाओ न्याय यात्रा’ निकालने जा रही है. इस संबंध में कांग्रेस कमेटी ने लोरमी एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है.

यात्रा 20 अप्रैल को अपहृत बच्ची के गांव से शुरू होगी. यह यात्रा सुबह 10 बजे कोसाबाड़ी गांव से शुरू होगी. यह यात्रा लोरमी ब्लॉक मुख्यालय पर समाप्त होगी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे.

ये भी पढ़ें- पूर्व IAS अनिल टुटेजा के घर CBI रेड की वजह का खुलासा, आलोक शुक्ला और सतीश चंद्र वर्मा के खिलाफ भी FIR दर्ज

बता दें कि घटना 11 अप्रैल की रात करीब 2 बजे की है. बच्ची अपनी मां के साथ घर में सो रही थी. इस दौरान उसका अपहरण किया गया. कोसाबाड़ी गांव से हुए इस अपहरण के 8 दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. कांग्रेस कार्यकर्ता यात्रा के दौरान लोरमी थाने का घेराव भी करेंगे. पार्टी का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण वे सड़क पर उतरने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें- पूर्व IAS अनिल टुटेजा के घर CBI रेड की वजह का खुलासा, आलोक शुक्ला और सतीश चंद्र वर्मा के खिलाफ भी FIR दर्ज

Exit mobile version