Vistaar NEWS

‘जल्द होगा नामों का ऐलान, पर्यवेक्षकों ने हाईकमान को सौंपी रिपोर्ट…’जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर बोले दीपक बैज

Chhattisgarh News

पीसीसी चीफ दीपक बैज

CG News: कांग्रेस पार्टी ने संगठन को जमीनी स्तर पर पुनर्गठित करने के लिए ‘नए सिरे से सृजन अभियान’ की शुरुआत कर दी है. इसी बीच जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर दीपक बैज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिवाली बाद जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान होगा.

इसी महीने होगा जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान

जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि इसी महीने जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान होगा. AICC के पर्यवेक्षकों ने हाईकमान को रिपोर्ट सौंपी है.वहीं जिलाध्यक्षों को लेकर दिल्ली में अहम बैठक होगी. फिर दिवाली बाद जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.

6 नामों का पैनल भेजा गया

बता दें कि इस बार कांग्रेस जिलाध्यक्षों को चुनने के लिए AICC ने पर्य़वेक्षक नियुक्त किए थे. जिन्हें जिलों में पद के दावेदारों और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर समन्वय करने की जिम्मेदारी मिली थी. जिलाध्यक्ष के लिए पहली बार हर जिले से 6 नामों का पैनल भेजा गया है. पर्यवेक्षकों की सूची के आधार पर ही इस बार जिलाध्यक्षों के नाम फाइनल होंगे.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में इस समाज के लोग दिवाली के 10 दिन बाद मनाते हैं त्योहार, जानिए क्‍या है परंपरा

17 पर्यवेक्षक की हुई थी नियुक्त

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लिए 17 पर्यवेक्षक नियुक्त किए थे, जिन्होंने दावेदारों और वरिष्ठ नेताओं से बातचीत कर लिस्ट तैयार की है…इन नामों पर चर्चा के लिए दिल्ली में अहम बैठक होगी और उसमें नामों को फाइनल किया जाएगा..कई जगह पर्यवेक्षकों को विरोध का सामना भी करना पड़ा था लेकिन इस बार हर जिले से एक दो नहीं बल्कि 6 नामों का पैनल तैयार किया गया है.

Exit mobile version