Vistaar NEWS

नारायणपुर की बेटी ने रचा इतिहास! अबूझमाड़ की खुशबू नाग ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीत लहराया छत्तीसगढ़ का परचम

khusboo_nag

खुशबू नाग ने जीता कांस्य पदक

Narayanpur: नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ की बेटी खुशबू नाग आदिवासी अंचल की बेटियों के लिए मिसाल बन गई हैं. खुशबू नाग ने NPC वर्ल्ड वाइड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर विदेशों में छत्तीसगढ़ का परचम लहराया है. 22 साल की खुशबू ने अलग-अलग देश के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है.

वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता कांस्य

नारायणपुर के अबूझमाड़ की रहने वाली 22 साल की खुशबू नाग ने विदेश में न सिर्फ अपना बल्कि छत्तीसगढ़ और भारत का परचम लहराया है. खुशबू ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित NPC वर्ल्ड वाइड चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया है. इस चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए अलग-अलग देश के खिलाड़ी पहुंचे थे.

खुशबू नाग की कहानी

अबूझमाड़ की बिटिया खुशबू के पिता एक साधारण से बढ़ई हैं. वह एक सामान्य परिवार से हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति सीमित है. खुशबू ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उनके गांव बेहबेड़ा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से की. आगे चलकर उन्होंने नारायणपुर के आत्मानंद कॉलेज से B.Sc की पढ़ाई पूरी की. पढ़ाई के साथ-साथ उनका रुझान फिटनेस की ओर बढ़ता गया.

ये भी पढ़ें- Video: तूफान में फंस गई रायपुर-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट, यात्रियों की अटकी सांसें, हवा में लगाता रहा चक्कर…

खुशबू ने कभी भी अपने सपने से समझौता नहीं किया. 2019 में उनकी मां का कैंसर से निधन हो गया, जिससे वे गहरे सदमे में चली गईं. उस मुश्किल वक्त में उनके भाई ने उन्हें जिम जाने और खुद को मानसिक रूप से मजबूत करने की सलाह दी.

खुद को निखारा

जैसे ही खुशबू ने जिम जाना शुरू किया, उन्हें खुद में एक नई ऊर्जा महसूस हुई. वह खुद को निखारने में जुट गईं और फिटनेस के प्रति पूरी तरह से समर्पित हो गईं. इस दौरान कोच दिलीप यादव ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें प्रोफेशनल बॉडी बिल्डिंग में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.

ये भी पढ़ें- CG News: नाबालिग भाई ने 5 साल की बच्ची के प्राइवेट पार्ट में डाल दी लकड़ी, की दुष्कर्म की कोशिश

वर्तमान में खुशबू नारायणपुर के सिटी नाइट जिम में बतौर ट्रेनर कार्य कर रही हैं और वहां की युवतियों को फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रही हैं.

Exit mobile version