Vistaar NEWS

CG News: नारायणपुर में फूड पॉइजनिंग से 5 लोगों की मौत, तेरहवीं के भोज में खाया था खाना, बीमारों के लिए लगाया गया हेल्थ कैंप

Five people died in Narayanpur after eating contaminated food.

सांकेतिक तस्वीर

CG News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में दूषित भोजन करने से अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है. सभी मौतें एक हफ्ते के भीतर हो हुई हैं. जिला कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने नारायणपुर और बीजापुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ग्राम डूंगा में पहुंचकर कैंप लगाए जाएं. दूषित खाना खाने की वजह जो बीमार हैं, उनका इलाज किया जाए. अब तक 25 ग्रामीण स्वास्थ्य जांच में बीमार पाए गए.

मृत्यु भोज खाने से हुआ हादसा

बताया जा है कि 14 अक्तूबर को गांव के ही एक परिवार में मृत्यु भोज का आयोजन किया गया था. इस भोज में दूषित खाना खाने की वजह से एक सप्ताह के भीतर 5 लोगों की मौत हो गई. 21 अक्टूबर को स्वास्थ्य दल के द्वारा गांव में पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. जिसमें कुल 25 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच एवं परीक्षण किया गया. जिसमें से दो लोग मलेरिया से ग्रसित, 20 उल्टी दस्त से ग्रसित एवं 03 अन्य बीमारी से ग्रसित ग्रामीणों त्वरित उपचार किया गया है और एक महिला कुमली (60 वर्ष) जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैरमगढ़ में उपचार हेतु भर्ती किया गया है जो वर्तमान में स्वस्थ है.

ये हैं मृतकों के नाम

अधिकारियों के मुताबिक मृतकों की पहचान बेबी (2 माह), बुधरी (25 साल), बुधराम (24 साल), लख्खे (45 साल) और उर्मिला (25 साल) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: CG News: रिमोट छीनने पर पति ने मारा थप्पड़ तो पत्नी ने दी जान, आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर सुनाई आपबीती

स्वास्थ्य दल के द्वारा ग्राम में ही रुककर बीमारों का इलाज किया जा रहा है और देखभाल की जा रही है. ग्रामीणों को स्वास्थ्य शिक्षा के तहत गरम भोजन, पानी उबालकर पीने की सलाह दी जा रही है.

Exit mobile version