CG News: दुर्ग रेलवे स्टेशन से GRP रेलवे पुलिस ने दो ननों को नारायणपुर की युवतियों को आगरा ले जाने और धर्मातरण के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसके बाद आज बिलासपुर NIA कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी. वहीं इसी बीच नारायणपुर की तीनों युवतियां ज्योति शर्मा समेत बजरंग दल सदस्यों के खिलाफ FIR दर्ज कराने एसपी ऑफिस पहुंची है.
बजरंग दल के सदस्यों के खिलाफ की FIR कराने पहुंची 3 युवतियां
जिन नारायणपुर की युवतियों को आगरा ले जाने और धर्मातरण के आरोप में दुर्ग रेलवे स्टेशन से GRP रेलवे पुलिस ने दो ननों को गिरफ्तार किया था, वहीं तीनों युवतियां कमलेश्वरी प्रधान, ललिता उसेंडी और सुकमति मंडावी ज्योति शर्मा समेत दो दर्जन बजरंग दल के सदस्यों के खिलाफ FIR दर्ज कराने SP आफिस पहुंची है. उन्होंने ज्योति शर्मा पर जाति सूचक गाली देने और झूठी रिपोर्ट लिखाने का दबाव डालने का संगीन आरोप लगाए है.
ज्योति शर्मा ने थाने में घुसकर की थी पुछताछ
वहीं इस मामले में GRP दुर्ग रेलवे पुलिस थाने का एक वीडियो सामने आया था. जहां बजरंग दल की महिला सदस्य ज्योति शर्मा थाने में घुसकर आदिवासी युवतियों से पूछताछ थी. वहीं ननों को कह रही थी कि- ‘आप चुप रहो आपसे मैं बाद में बात करुंगी.’
दुर्ग नन मामला | थाने में घुसकर बजरंग दल की सदस्य ज्योति शर्मा ने लड़कियों से की पूछताछ#NunArrest #Chhattisgarh #CGNews #BajrangDal pic.twitter.com/aarjNvEVgB
— Vistaar News (@VistaarNews) July 31, 2025
हम लोग अपनी मर्जी से जा रहे थे आगरा – पीड़िता
वहीं बता दें कि नारायणपुर जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर कुकुडाझोर गांव में रहने वाली कमलेश्वरी प्रधान ने बताया कि हम हमारी मर्जी से मिशन अस्पताल में काम करने के लिए भोपाल जा रही थी. रेलवे स्टेशन में बजरंग दल के लोग पकड़कर ले गए और झूठा मामला बना दिया.
बजरंग दल के लोगों ने जेल भिजवा दिया
उन्होंने ननों को निर्दोष बताते हुए कहा कि बजरंग दल के लोगों के द्वारा दबाव बनाकर नन को जेल भिजवाया गया हैं. दोनों नन और एक सुखमन मंडावी निर्दोष हैं. हम अपनी मर्जी से आगरा होते हुए भोपाल जा रहे थे परिजनों की सहमति से मिशन अस्पताल काम करने जा रहे थे हमारे नाम से झूठा मामला बनाया गया हैं.
NIA कोर्ट ने दो ननों को दी जमानत
आज दुर्ग रेल्वे स्टेशन से ह्यूमन ट्रैफिकिंग के आरोप में गिरफ्तार की गई दो मलयाली ननों को बिलासपुर NIA कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी है. इसके पहले 1 अगस्त 2025 को इस मामले में NIA कोर्ट में सुनवाई हुई थी. यह सुनवाई दोनों ननों की बेल एप्लीकेशन पर हुई थी. जहां कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. इसके बाद आज उन्हें जमानत दी गई है.
