Vistaar NEWS

Narayanpur: मोस्ट वांटेड हार्डकोर नक्सली बुधरू गिरफ्तार, 5 लाख का इनामी कई बड़ी वारदातों में था शामिल

budhru_arrested

हार्डकोर नक्सली बुधरू गिरफ्तार

Narayanpur: छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नेलनार एरिया कमेटी के कुख्यात नक्सली बुधरू उर्फ बुदरू को गिरफ्तार किया है, जिस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था. बुदरू पर IED विस्फोट, ग्रामीणों की हत्या और सड़क काटने जैसे गंभीर नक्सली अपराधों में शामिल होने का आरोप है.

5 लाख का इनामी बुधरू गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया ने बताया कि बुदरू को ग्राम रोताड जपगुण्डा में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है. वह पुलिस को देखकर छिपने की कोशिश कर रहा था. पूछताछ में उसने अपना नाम बुधरू पोयाम, निवासी भटबेड़ा बताया और स्वीकार किया कि वह प्रतिबंधित माओवादी संगठन की नेलनार एरिया कमेटी का सक्रिय सदस्य था. गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया. उस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था.

नक्सली गतिविधियों में संलिप्तता

बुदरू ने पूछताछ में नेलनार क्षेत्र में हुई कई नक्सली घटनाओं में अपनी भूमिका कबूल की. वह धनोरा, छोटेडोंगर और ओरछा थाना क्षेत्रों में हत्या, आईईडी विस्फोट और सड़क काटने जैसे अपराधों में शामिल रहा है. पुलिस ने इस गिरफ्तारी को नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी सफलता बताया है.

हार्डकोर नक्सली पर दर्ज केस

ये भी पढ़ें- दम तोड़ता ‘लाल आतंक’… बीजापुर में 23 लाख के इनामी 13 कुख्यात हार्डकोर नक्सलियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता

पुलिस कैंप पर फायरिंग का आरोपी

बुदरू उर्फ बुधरू को पर 20 जुलाई 2020 को अमदेई कैप डोंगर हिल्स में नक्सलियों द्वारा की गई फायरिंग में शामिल होने का भी आरोप है. इस हमले का मकसद पुलिस बल पर जानलेवा हमला करना और उनके हथियार लूटना था. इस घटना के संबंध में छोटेडोंगर थाना में अपराध दर्ज किया गया था.

Exit mobile version