Narayanpur Naxal Encounter: नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई. इसमें खूंखार इनामी नक्सली बसव राजू समेत 25 लाख का इनामी नक्सली यासन्ना भी ढेर हो गया.
कुख्यात नक्सली यासन्ना ढेर
डीकेएसजेडसीएम (दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी) का कुख्यात नक्सली कैडर यसन्ना उर्फ जंगू नवीन के भी मारे जाने की पुष्टि हुई है. उसका असली नाम सज्जा वेंकट नागेश्वर राव था. 60 वर्षीय राव आंध्रप्रदेश के प्रकाशम जिले का निवासी था.
25 लाख का था इनाम
इसके अन्य कोड नाम राजन्ना, मधु व यसन्ना थे. वह साउथ जोनल कमेटी का सदस्य था और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उस पर ₹25 लाख का इनाम घोषित था
वहीं इस मुठभेड़ में मारे गए 27 नक्सलियों के शव गुरुवार की सुबह हेलिकाप्टर के जरिए नारायणपुर लाए गए.
नक्सलियों का ‘इंजीनियर’ बसवराजू भी मारा गया
वहीं इस मुठभेड़ में कम नक्सलियों का ‘इंजीनियर’ बसवराजू के ढेर हो गया था. बसवराजू बम बनाने और एंबुश लगाने का एक्सपर्ट था. बसवराजू का असली नाम नंबाल्ला केशव राव है. वह आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम का रहने वाला था. बसवराजू नक्सलियों में पहले नंबर का अधिकारी था. उसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और वह बम बनाने और एंबुश लगाने का एक्सपर्ट था. बसवराजू ने रिजनल इंजीनियरिंग कॉलेज वारंगल से बीटेक किया था. वह हमेशा अपने साथ एके 47 रायफल रखता था.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh के पांच नए जिलों को मिले कोड, इसी आधार पर होगा वाहनों का पंजीयन
नक्सलियों और जवानों के बीच हुई मुठभेड़
नारायणपुर में सुरक्षाबलों के जवानों को बड़ी सफलता मिली. 21 मई की सुबह से अबूझमाड़ के जाटलूर इलाके में रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में मौजूद जवानों ने नक्सलियों की टीम को घेर लिया. इस मुठभेड़ में 27 नक्सली ढेर हो गए. इनमें CC मेंबर भी शामिल थे.
बीआर दादा, गगन्ना समेत 27 नक्सली ढेर
इस मुठभेड़ में सीपीआई (माओवादी) को एक बड़ा झटका देते हुए उसका महासचिव और शीर्ष नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजु, बीआर दादा, गगन्ना समेत 27 नक्सलियों को DRG की टीम ने मार गिराया.
