Vistaar NEWS

Narayanpur: कलेक्ट्रेट पहुंची मुठभेड़ में मारे गए 1.8 करोड़ के इनामी नक्सली विकल्प की पत्नी, चस्पा किया SC का आदेश, जानें पूरा मामला

narayanpur

कलेक्ट्रेट पहुंची मुठभेड़ में मारे गए नक्सली विकल्प की पत्नी

Narayanpur: 22 सितंबर 2025 को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिला स्थित अबूझमाड़ के जंगलों में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. इस मुठभेड़ में जवानों ने 1.8-1.8 करोड़ के इनामी दो नक्सली कट्टा रामचंद्र रेड्डी उर्फ राजू दादा उर्फ विकल्प और कोसा दाद उर्फ कादरी सत्यनारायण रेड्डी को ढेर कर दिया था. कट्टा रामचंद्र रेड्डी उर्फ विकल्प के बेटे ने उसके एनकाउंटर पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने विकल्प के अंतिम संस्कार पर रोक लगा दी थी. ऐसे में 27 सितंबर को विकल्प की पत्नी कलेक्टर ऑफिस पहुंची और कलेक्टर के चेंबर के सामने सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर को चस्पा किया.

कलेक्टर के चेंबर के सामने ऑर्डर चस्पा

नक्सली विकल्प की पत्नी शांति प्रिया नारायणपुर कलेक्टर कार्यालय पहुंची. यहां जब उसकी मुलाकात कलेक्टर से नहीं हो पाई तो उसने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को चैंब के सामने चस्पा किया.

नक्सली रामचंद्र रेड्डी के एनकाउंटर पर सवाल

1.8 करोड़ का इनामी CC मेंबर कट्टा रामचंद्र रेड्डी उर्फ राजू दादा उर्फ विकल्प के एनकाउंटर पर उसके बेटे राजा चंद्रा ने सवाल उठाते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी. उसका आरोप था कि यह फर्जी एनकाउंटर है और पुलिस अब शव को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रही है.

अंतिम संस्कार पर रोक

इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नक्सली कमांडर के शव का फैसला आने तक अंतिम संस्कार ना किया जाए.

ये भी पढ़ें- Raipur: गोदावरी प्लांट हादसे में 2 मृतकों के परिजनों को 46.50 लाख की सहायता राशि, MLA अनुज शर्मा ने सौंपा चेक

कौन था विकल्प?

कट्टा रामचंद्र रेड्डी उर्फ राजू दादा उर्फ गुड़सा उसेंडी उर्फ विजय उर्फ विकल्प की उम्र 63 साल थी. वह करीमनगर, तेलंगाना का रहने वाला था. उसके पास साल 2005 से वर्ष 2008 तक लीगल और अर्बन कोऑर्डिनेटर एवं अन्य दायित्व था. इसके बाद साल 2008-2019 तक पूर्व बस्तर डिवीजन प्रभारी & उत्तर सब जोनल ब्यूरो सचिव रहा. साल 2019 से अब तक दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीके एसजेडसी ) सचिव था. इसके अलावा केंद्रीय समिति सदस्य और सेंट्रल रिजनल ब्यूरो (सीआरबी) सदस्य था. उस पर कुल 1 करोड़ 80 लाख (छत्तीसगढ़ राज्य – 40 लाख, मध्य प्रदेश- 15 लाख, ओडिशा – 25 लाख, तेलंगाना राज्य – 25 लाख, आंध्रप्रदेश- 25 लाख और महराष्ट – 50 लाख ) रुपए का इनाम था.

कट्टा रामचंद्र रेड्डी से जुड़े प्रमुख हमले

Exit mobile version