Vistaar NEWS

Narayanpur: टूट रहा नक्सली संगठन, जोनल डॉक्टर डिप्टी कमांडर समेत 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर

naxali

नक्सलियों ने किया सरेंडर

Narayanpur: छत्तीसगढ़ में लगातार ‘लाल आतंक’ पर कड़ा प्रहार हो रहा है. इस बीच नक्सली संगठन भी टूटने लगा है. बड़ी संख्या में लगातार नक्सली एक के बाद एक आत्मसमर्पण कर रहे हैं. साय सरकार की नई सरेंडर पॉलिसी और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर भी अब नक्सली मुख्यधारा में लौट रहे हैं. इस कड़ी में एक बार फिर शनिवार को 5 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें जोनल डॉक्टर डिप्टी कमांडर भी शामिल है. सरेंडर करने वाले पांचों नक्सली कुतुल एवं इंद्रावती एरिया कमेटी के अंतर्गत एक्टिव थे.

5 नक्सलियों ने किया सरेंडर

शनिवार को नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार के सामने 5 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें जोनल डॉक्टर डिप्टी कमांडर और एलओएस सदस्य समेत 5 नक्सली शामिल हैं. सरेंडर करने वाले पांचों नक्सली कुतुल एवं इन्द्रावती एरिया कमेटी अन्तर्गत सक्रिय थे. इन सभी नक्सलियों को 50 हजार का चेक दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले इन सभी नक्सलियों को नक्सल उन्मुलन नीति के तहत मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी.

नक्सलियों पर थे लाखों के ईनाम

नक्सल उन्मुलन अभियान और अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैंप स्थापित किया जा रहा है, जिसके कारण नक्सलियों में भय का माहौल बना हुआ है. इस डर के कराण नक्सली अब मुख्य धारा की ओर रुख कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Mungeli: 8 दिन से लापता ‘लाली’ का नहीं मिला कोई सुराग, 7 साल की मासूम के लिए कल कांग्रेस करेगी पदयात्रा

सरेंडर करने वाले नक्सलियों में दसरी ध्रुव जोन डॉक्टर टीम डिप्टी कमांडर भी शामिल है, जिस पर 2 लाख रुपए का ईनाम था. इसके अलावा छन्नू गोटा, नेलनार एलओएस सदस्य, ईनामी 1 लाख, ज्योति वड्डे उर्फ कुटके, जनमिलिशिया सदस्य ईनामी 1 लाख, सीता वड्डे, इन्द्रावती एलओएस सदस्य, ईनामी 1 लाख, इरपे उर्फ सुनीता वड्डे, इन्द्रावती एलओएस सदस्य ईनामी 1 लाख शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Kondagaon: सड़क हादसे में कांग्रेस नेता की मौत, FIR को लेकर हंगामा

Exit mobile version