Vistaar NEWS

नक्सलियों की कमान संभालने वाला टॉप कमांडर देवजी गिरफ्तार, 9 टीम मेंबर और 22 अन्य नक्सलियों के साथ AP पुलिस ने दबोचा

Naxali commander devji

देवजी गिरफ्तार

Naxal commander Devji Arrest: ‘लाल आतंक’ का खौफ फैलाने वाला और नक्सलियों की कमान संभालने वाला टॉप कमांडर देवजी गिरफ्तार हो गया है. आंध्र प्रदेश पुलिस ने देवजी के साथ उसकी टीम के 9 सदस्य और PLGA के 22 अन्य कार्यकर्ताओं (नक्सलियों) को गिरफ्तार किया है.

कौन है नक्सली कमांडर देवजी?

नक्सलियों की कमान समान संभालने वाला देवजी नक्सली संगठन का महासचिव था. उसका नाम थिपिरी तिरुपति उर्फ कुमा दादा उर्फ देवजी उर्फ चेतन उर्फ संजीव उर्फ सुदर्शन उर्फ रमेश था. जानकारी के मुताबिक उसकी उम्र करीब 64 साल, पिता का नाम वेंकट नरसैया, जाति SC (मडिगा) थी. देवजी अंबेडकर नगर, कोरुतला मण्डल, जिला जगित्याल, तेलंगाना का रहने वाला है. उसने इंटरमीडिएट यानी 12वीं तक की पढ़ाई की है.

कौन-कौन से पदों पर रहा देवजी?

देवजी नक्सल संगठन में कई अलग-अलग पदों पर रहा है. हाल ही में तिरूपति उर्फ देवजी को नक्सली संगठन का महासचिव बनाया गया था. वह PBM, CCM, CMC सचिव (सेंट्रल मिलिट्री कमीशन) और CRB सदस्य रह चुका है.

1 करोड़ रुपए का इनाम

देवजी पर 1 करोड़ रुपए का इनाम है. वह अपने साथ AK-47 लेकर चलता था. वह मोस्ट वॉन्टेड नक्सलियों में से एक है, जिस पर 131 जवानों की हत्या का आरोप है.

दक्षिण भारत में नक्सलवाद फैलाने में अहम भूमिका

दक्षिण भारत में नक्सलवाद फैलान में देवजी की अहम भूमिका रही है. देवजी ने गोवा से लेकर केरल को जोड़कर एक गोरिल्ला जोन खड़ा कर दिया. वहीं, नक्सली नेता किशनजी की मौत के बाद उसकी एंट्री पश्चिम बंगाल में हो गई. पश्चिम बंगाल में देवजी ने लालगढ़ आंदोलन का नेतृत्व भी किया.

ये भी पढ़ें- ‘हिडमा को मुख्यधारा में लाने की कोशिश की…’ नक्सली कमांडर के ढेर होने की खबर पर डिप्टी CM विजय शर्मा का बड़ा बयान, सुनिए क्या कहा

नक्सली कमांडर हिडमा ढेर

एक तरफ नक्सली कमांडर देवजी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश की सीमा पर चल रही मुठभेड़ में खूंखार नक्सली हिडमा ढेर हो गया है. इस मुठभेड़ में जवानों ने 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. सभी के शव भी बरामद कर लिए गए हैं. वहीं, मरने वाले नक्सलियों में हिडमा और उसकी पत्नी राजे भी शामिल है.

Exit mobile version