Vistaar NEWS

Naxal Encounter: सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर

Naxal Encounter

फाइल इमेज

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के जवान लगातार ‘लाल आतंक’ के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं. इस कड़ी में सुकमा के थाना किस्टाराम क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर हो गए.

सुकमा में 1 नक्सली ढेर

सुकमा के थाना किस्टाराम क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी सूचना पर 22 मई को जिले की डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी सर्च अभियान में रवाना हुए थे. वहीं कल शाम से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रूक-रूक कर मुठभेड़ जारी है. इसमें 1 नक्सली ढेर हो गया है. मुठभेड़ स्थल व आस-पास क्षेत्रों की सुरक्षा बलों द्वारा सघन सर्चिंग जारी है.

कल बीजापुर में 5 नक्सली हुआ ढेर

वहीं कल सुकमा-बीजापुर बॉर्डर में दो अलग-अलग जगहों पर दो मुठभेड़ हुई. इस दौरान बीजापुर के पामेड़ थाना क्षेत्र में जारी मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर हो गए. सुकमा और बीजापुर सीमावर्ती तुमरेल क्षेत्र में सुकमा DRG, STF और कोबरा की संयुक्त पुलिस टीम सर्च अभियान पर निकली थी. इस दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

ये भी पढ़ें- Video: बसवराजू समेत 27 नक्सलियों को ढेर करने के बाद झूमे जवान, रंग-गुलाल लगाकर मनाया जश्न

नारायणपुर मे जवानों को मिली संफलता

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में एक दिन पहले ही जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की है. अबूझमाड़ के जाटलूर इलाके में हुई मुठभेड़ में 5 करोड़ का इनामी और नक्सलियों का ‘इंजीनियर’ बसवराजू समेत कुल 27 नक्सली ढेर हुए हैं. सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.

Exit mobile version